Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में निगम ने हटाया अतिक्रमण, 50 से अधिक वाहनों के चालान किए
पूर्वी दिल्ली में नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया। कबीर नगर खजूरी चौक चांद बाग और वजीराबाद रोड पर कार्रवाई की गई फुटपाथों और अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। सड़कों पर खड़े वाहनों के चालान काटे गए और कुछ वाहन जब्त भी किए गए। निगम ने साफ़ किया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी और उल्लंघनकर्ताओं को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन ने पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को कई इलाकों में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। कबीर नगर सौ फुटा रोड पर फुटपाथ पर बनाई सीढ़ियों को तोड़ा।
दुकानों के आगे बने रैंप भी तोड़े गए। शास्त्री पार्क से खजूरी चौक, खजूरी चौक से चांद बाग और चांद बाग से वजीराबाद रोड ब्रजपुरी तक अस्थायी निर्माण हटाया गया। हर्ष विहार वार्ड में भी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी सामान कब्जे में लिया गया।
50 से अधिक वाहनों के कटे चालान
रास्तों पर खड़े 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए। तीन वाहनों को जब्त भी किया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण करने वालों को किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।