Mohalla Clinic Theft: दिल्ली पुलिस बूथ के पास मोहल्ला क्लीनिक से दो AC चोरी, सुरक्षा पर सवाल
पूर्वी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच गीता कॉलोनी में पुलिस बूथ के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक से चोरों ने दो एयर कंडीशनर चुरा लिए। फार्मासिस्ट चंचल बघेल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों ने खिड़की तोड़कर क्लीनिक में प्रवेश किया और एसी व अन्य उपकरण चुरा लिए।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 44 डिग्री को पार कर रहा है। तेज धूप में सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। इस भीषण गर्मी में चोरों ने गीता कालोनी में दिल्ली पुलिस बूथ के बराबर में बने मोहल्ला क्लीनिक से दो एयर कंडीशनर चोरी कर लिए।
इस चाेरी पर पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। पुलिस बूथ के पास ही बने क्लीनिक से चोरों ने पुलिस की नजरों से बचते हुए वारदात को अंजाम दिया। क्लीनिक की फार्मासिस्ट चंचल बघेल की शिकायत पर गीता कालोनी थाना पुलिस ने चोरी की धारा में प्राथमिकी की है।
चंचल बघेल गीता कालोनी श्मशान के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक में फार्मासिस्ट हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह मोहल्ला क्लीनिक में ड्यूटी पर पहुंची।
क्लीनिक के अंदर गई तो उनके होश उड़ गए। क्लीनिक में खिड़की के रास्ते से चोर घुसे थे और दो एयर कंडीशनर, एक इन्वर्टर, दो स्टेबलाइजर, एक पानी की मोटर चोरी करके ले गए। क्लीनिक की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। आशंका है उसी से चोर अंदर घुसे थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिये चोरों की पहचान कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।