Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद पड़े नए स्कूलों को खोलने के लिए आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को लिखी चिट्ठी, समस्या हल करने की मांग

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 10:07 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा सरकार पर दिल्ली के तीन नए सरकारी स्कूलों को खोलने में विफलता का आरोप लगाया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर स्कूलों को शीघ्र खोलने की मांग की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर शिक्षा माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप चुप नहीं बैठेगी।

    Hero Image
    बंद पड़े नए स्कूलों को खोलने के लिए आतिशी ने लिखा सूद को पत्र।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी सेक्टर-27 में तीन नए सरकारी स्कूल बनाए गए थे। भाजपा सरकार की नाकामी के कारण अब तक इसमें पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर इन तीनों स्कूलों को शीघ्र खोलने की मांग की है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर प्रश्न खड़े किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि ये स्कूल भवन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बनाए गए थे क्योंकि आसपास सरकारी स्कूलों की कमी थी। इन तीनों स्कूलों में इस वर्ष अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों के दाखिले होने थे। लेकिन, बिजली और पानी के कनेक्शन जैसी छोटी समस्याओं के कारण इसमें दाखिले नहीं हो रहे हैं। यह काम दिल्ली सरकार के दायरे में है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से समस्या हल करने की मांग की है।

    भारत में शिक्षा के अधिकार और शिक्षा माफिया के बीच लड़ाई

    सिसोदिया ने तीनों स्कूलों की फोटो के साथ पोस्ट किया कि दिल्ली के गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा माफिया के हाथों लुटने के लिए भाजपा मजबूर कर रही है। यह लड़ाई भारत में शिक्षा के अधिकार और शिक्षा माफिया के बीच है। शिक्षा के मामले में ‘आप’ चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर ताले लगे हैं।