BJP सरकार भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नालों की सफाई से जुड़े दस्तावेज नष्ट कर रही', AAP का तीखा हमला
आप सरकार ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नालों की सफाई से जुड़े दस्तावेज नष्ट कर रही है। आप ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी जिसका जवाब मुख्य सचिव कार्यालय ने देने से इनकार कर दिया। आप ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर भी हमला बोला और पीड़ितों के परिवारों से मिलने की मांग की।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप सरकार के समय एक साल पहले उठे नालों की सफाई के थर्ड पार्टी ऑडिट का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर आराेप लगाया कि अब भ्रष्टाचार छिपाने के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार नालों की सफाई से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज को नष्ट कर रही है।
आप ने कहा कि हमारी ओर से लगाई गई आरटीआई में पूछा गया था कि पिछले साल सरकार द्वारा उस समय द्वारा तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार को नाले की सफाई की थर्ड पार्टी ऑडिट के लिए जो निर्देश दिए गए थे, उस पर क्या कार्रवाई हुई? आप ने कहा है कि इसके जवाब में मुख्य सचिव कार्यालय ने कहा है कि उनको मेरे द्वारा भेजी गई नालों की सफाई और थर्ड पार्टी ऑडिट की शिकायत मिली ही नहीं है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर आप ने तीखा हमला बोला
रविवार को कनॉट प्लेस का दौरा करने निकले पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला। आप ने कहा कि दिल्ली डूबने के 24 घंटे बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की नींद खुली है और वह अब सड़कों पर गड्ढे ढूंढ रहे हैं। कहा कि शनिवार को जलमग्न हुई दिल्ली में कई लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन कोई मंत्री सड़क पर नहीं दिखा।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को दीवार गिरने और खुले सीवर में डूबने से जिनकी मौत हुई थी, प्रवेश वर्मा को उनके घर जाना चाहिए। क्योंकि अब सड़कों पर पानी नहीं मिलेगा। पानी ढूंढना हो, तो वर्षा के वक्त छतरी लेकर जाना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।