Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona Update: राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले, दो बुजुर्गों की मौत; डॉक्टरों ने क्या कहा?

    Updated: Sat, 31 May 2025 06:20 PM (IST)

    दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए और दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 375 सक्रिय मामले हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है जल्द ही संक्रमण कम हो जाएगा। पानी के नमूनों में वायरस का घनत्व कम हुआ है।

    Hero Image
    कोरोना के 81 नए मामले, दो बुजुर्ग मरीजों की मौत।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं और 52 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हो गई। जिसमें एक 60 वर्षीय महिला मरीज और दूसरा 71 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल हैं। दोनों मरीजों को पहले से दूसरी बीमारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों का कहना है कि लोग घबराएं नहीं, सतर्क रहें। बुजुर्ग, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, कैंसर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि उन्हें जोखिम ज्यादा है।

    दिल्ली में अभी कोरोना के 375 सक्रिय मरीज

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड डैशबोर्ड के अनुसार दिल्ली में अभी कोरोना के 375 सक्रिय मरीज हैं, 266 मरीज ठीक हुए हैं और जनवरी से लेकर अब तक कुल तीन मरीजों की मौत हुई है। 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरीज की आंत ब्लाक हो गया था। इस वजह उनकी सर्जरी हुई थी। इसी क्रम में उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ।

    वहीं 71 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को निमोनिया, सेप्टिक शॉक व एकेआई (एक्यूट किडनी इंजरी) के कारण किडनी खराब हो गई थी। एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने कहा कि कोरोना के मामले थोड़े बहुत घटते बढ़ते रहेंगे। लोगों में पहले से इम्यूनिटी है। इसलिए उम्मीद है कि जून के अंत तक संक्रमण थम जाएगा। खांसी जुकाम होने पर भीड़ में जाने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें।

    घरों से निकले गंदे पानी में कम हुआ वायरस का धनत्व

    एक अन्य विशेषज्ञ ने बताया कि ओमिक्रोन के जेएन.1 वैरिएंट के ही सब वेरिएंट का संक्रमण फैला है।ज्यादातर मरीजों को वायरल जैसी खांसी, सर्दी व बुखार हो रहा है। दो स्तरों पर निगरानी हो रही है। एक तो मरीजों की जांच हो ही रही है, दूसरी बात यह है जिन इलाकों में संक्रमण अधिक है वहां के घरों से निकले गंदे पानी व सीवरेज की जांच की जा रही है। जिसमें एक सप्ताह पहले की तुलना में वायरस का घनत्व कम हुआ है। यह इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि कुछ दिनों में संक्रमण कम हो जाएगा।