Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सात हजार स्मार्ट क्लास और सौ भाषा प्रयोगशाला खोलेगी सरकार', विद्यालयों के प्रमुख के साथ संवाद में बोलीं रेखा गुप्ता

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:34 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल स्कूलों में सात हजार स्मार्ट क्लासरूम बनाएगी और छात्रों के लिए 100 भाषा प्रयोगशालाएं और 175 डिजिटल लाइब्रेरी भी खोलेगी। उन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल में क्लासरूम निर्माण में हुई अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। साथ ही 1200 मेधावी छात्रों को लैपटॉप मुहैया कराने की घोषणा की गई।

    Hero Image
    सात हजार स्मार्ट क्लास व सौ भाषा प्रयोगशाला खोलेगी सरकार: रेखा गुप्ता

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के प्रमुखों के साथ संवाद के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार इस साल अपने स्कूलों में सात हजार स्मार्ट क्लासरूम बनाएगी और छात्रों के लिए 100 भाषा प्रयोगशालाएं और 175 डिजिटल लाइब्रेरी भी खोलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार कार्यकाल के दौरान क्लासरूम निर्माण में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई और सीएजी रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    सरकारी विद्यालयों के प्रमुखों के साथ संवाद

    मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग स्थित जीएसकेवी विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के प्रमुखों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1200 मेधावी छात्रों को लैपटॉप मुहैया कराएगी, जैसा कि बजट 2025-26 में घोषणा की गई थी।

    इससे पहले सरकार ने एक बैंक के कारपोरेट सोशल रिस्पान्सिबिलिटी फंड द्वारा प्रायोजित छात्रों को 100 टैबलेट मुहैया कराए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्कूलों में मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भी निर्देश दिया है।