दिल्ली में अवैध धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने मारा छापा,पांच महिला समेत 32 गिरफ्तार; मची भगदड़
दिल्ली के मंगोलपुरी में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 32 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 1.5 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये से अधिक के जुआ चिप्स भी बरामद किए। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी थाना पुलिस ने पीतमपुरा स्थित मैनसन होटल में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए पांच महिलाओं समेत 32 आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने जुए के लिए दांव पर रखे गए एक लाख 56 हजार 710 रुपये, करीब 10 लाख 34 हजार रुपये के जुए के 1034 चिप्स बरामद किए गए हैं।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि नौ जून की मध्य रात्रि के दौरान पुलिस को मैनसन होटल, पीतमपुरा में संचालित एक अवैध जुआ रैकेट के बारे में गुप्त जानकारी मिली।
छापे के दौरान पांच महिलाओं सहित 32 व्यक्तियों को जुआ गतिविधियों में रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों की पहचान प्रदीप, सचिन,लव चौधरी, गजेन्द्र,दीपक, जसप्रीत, धर्मेन्द्र, अनिल सोलंकी, शिवम सोलोंकी, रतनजोत मेहता, सतीश कुमार, छोटे लाल,अनुज गुप्ता, मलकेश,राहुल,नरेंद्र शौकीन, विक्की धवन, मुकुल,शिवम कुमार, पंकन, वान, दीपक, मनोज, मनीष, राहुल बिष्ट समेत पांच महिलाओं के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।