कुत्ता पकड़ने गई MCD टीम पर हमले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार महिला समेत छह को धर दबोचा
Rohini dog lovers दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुत्ते पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला हुआ जिसमें चार महिलाओं समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोहिणी कुत्ता प्रेमी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं जिन्होंने एमसीडी टीम का विरोध किया था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-16 व तीन में कुत्ते पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला व गाड़ी में तोड़फोड़ मामले में चार महिला समेत छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने के बाद इन सभी आरोपितों को पकड़ा है।
रोहिणी जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक रोहिणी सेक्टर-16 व तीन में नगर निगम कर्मचारियों के साथ हुई हाथापाइ समेत गाड़ियों में तोड़फोड़ मामले में अभी तक कुल चार महिलाओं समेत सात लोगों को पकड़ा जा चुका है।
मंगलवार को इस मामले में पकड़े गए युवक से पूछताछ में पता चला कि वह सेक्टर तीन रोहिणी स्थित अपनी दुकान के बाहर चार कुत्तों को खाना खिलाता था। वह नेहा नैयर द्वारा निर्मित रोहिणी कुत्ता प्रेमी नाम के एक वाट्सएप समूह का सदस्य भी है।
18 अगस्त को जब एमसीडी अधिकारियों की एक टीम एक कुत्ते को लेने उसकी दुकान पर पहुंची, तो उसने वाट्सएप समूह के अन्य सदस्यों को सूचित किया और लोकेशन शेयर की। इसके बाद समूह के सदस्य मौके पर पहुंचे और आवारा कुत्ते को एमसीडी अधिकारियों से छुड़ाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपितों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है। इन्हें पकड़ने के लिए टीम इनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में करीब 15 आरोपितों के खिलाफ धारा-221-(सरकारी काम में बाधा डालना) धारा-132 (सरकारी कर्मचारियों पर हमला करना) धारा-324 (4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) धारा-305 (सी) (वाहनों से कुछ सामान चोरी करना) धारा-3(5) (समूह में अपराध करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि इस मामले में रोहिणी जोन में तैनात वेटनरी डॉक्टर रविश कसाना की शिकायत पर सोमवार रात को ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। नगर निगम के अनुसार रोहिणी सेक्टर-16 स्थित सर्वोदय कन्या स्कूल परिसर में बच्चों पर लगातार कुत्तों के हमले के बाद स्कूल प्रशासन ने नगर निगम को सूचित किया।
तीन दिन के अवकाश के नगर निगम की टीम सोमवार को स्कूल में कुत्तों को पकडऩे गई थी। जिसके बाद यह वारदात हुई। वहीं, रोहिणी सेक्टर-तीन में भी कुत्ता प्रेमियों ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ हाइपाइ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।