Mental Health के लिए दिल्ली सरकार शुरू करने जा रही नया प्रोग्राम, चार स्तरीय मॉडल पर करेगा काम
दिल्ली सरकार आयुष विभाग के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके तहत बच्चे बुजुर्ग और कामकाजी लोग टेलीकंसल्टेशन के ज़रिए काउंसलिंग प्राप्त कर सकेंगे। एक हेल्पलाइन जारी की जाएगी जिससे अप्वाॅइंटमेंट लेकर काउंसलर से बात की जा सकेगी। ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को आयुष अस्पतालों की ओपीडी में भेजा जाएगा। कामकाजी महिलाएं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता व मानसिक अवसाद की समस्या हर वर्ग में बढ़ रही है। बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं।
इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार आयुष विभाग के अंतर्गत बच्चे, बुजुर्गों व कामकाजी के लोगों के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके तहत जरूरतमंद लोगों की टेलीकंसल्टेशन के जरिये काउंसलिंग हो सकेगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. पंकज कुमार सिंह के कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चार स्तरीय मॉडल के आधार पर काम करेगा। इसके तहत टेलीकंसल्टेशन, काउंसलिंग, ओपीडी व रेफरल की सुविधा रहेगी।
दिल्ली सरकार एक हेल्पलाइन जारी करेगी। जरूरतमंद लोग अप्वाॅइंटमेंट लेकर निर्धारित समय पर काउंसलर से बातचीत कर सकते हैं।
जरूरत पड़ने पर मरीजों को आयुष अस्पतालों की ओपीडी मरीज स्थानांतरित किए जाएंगे। दिल्ली सरकार के चार आयुष अस्पताल है।
जिसमें करोल बाग बाग स्थित आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बिया कालेज व अस्पताल, नानकपुरा स्थित बीआर सुर होम्योपैथी अस्पताल, डिफेंस कालोनी स्थित नेहरू होम्यपैथिक मेडिकल कालेज व अस्पताल और नजफगढ़ के नजदीक स्थित चौ. ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान शामिल है।
कामकाजी महिलाओं पर घर और कार्यालय दोनों जगहों के कामकाज का दबाव होता है। इस वजह से महिलाएं भी मानसिक तनाव से अधिक ग्रस्त हो रही हैं। ऐसे में कामकाजी महिलाएं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।