Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS सहित दिल्ली के सभी अस्पतालों से अब मेडिको लीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन जारी होगी

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:37 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एमईडीएलईएपीआर पोर्टल शुरू किया है। एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने एम्स में भी इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। अब मेडिको लीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। पिछले वर्ष की रिपोर्ट भी अपलोड होगी।

    Hero Image
    एम्स में आनलाइन जारी होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट।

    राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने पिछले माह मेडिकल लीगल एविडेंस एंड पेशेंट रिपोर्टिंग (एमईडीएलईएपीआर) पोर्टल शुरू किया है।

    इस डिजिटल प्लेटफार्म का उद्देश्य मेडिकल और कानूनी दस्तावेज प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही बढ़ाना है। एम्स में भी इसे लागू किया जाएगा। एम्स के निदेशक डाॅ. एम श्रीनिवास ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

    एम्स में अभी मेडिको लीगल रिपोर्ट (एलएमआर) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएमआर) अभी एमईडीएलईएपीआर पोर्टल पर आनलाइन जारी नहीं हो रहा था।

    पिछले वर्ष की रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया

    एम्स के निदेशक फारेंसिंक विभाग व ट्रामा सेंटर के प्रमुख को दिल्ली सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित करने और मेडिको लीगल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन जारी करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पिछले वर्ष एक जुलाई से इस वर्ष तीन मई तक की मेडिको लीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

    केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से तीन जून को भेजा गया था पत्र

    केंद्रीय गृह मंत्री के आदेश के अनुसार दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तीन जून को एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज (एलएचएमसी) के अस्पताल सहित सभी अस्पतालों निर्देश दिया था।

    इस संबंध में पत्र भेजकर मीडिको लीगल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनिवार्य रूप से ऑनलाइन उपलब्ध कराने को कहा था।