Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पार्किंग को लेकर MCD बना रहा खास प्लान, एप से होगा भुगतान; मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:14 AM (IST)

    दिल्ली नगर निगम पार्किंग को डिजिटल करने जा रहा है। मोबाइल एप से भुगतान की सुविधा मिलेगी जिससे तय शुल्क से ज्यादा वसूली की शिकायतें कम होंगी। रोड साइड पार्किंग में स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। निगम 430 से ज्यादा पार्किंग स्थलों को एप से जोड़ेगा जिससे नागरिकों को पार्किंग की चिंता से मुक्ति मिलेगी और जाम की समस्या भी कम होगी।

    Hero Image
    अब दिल्ली में पार्किंग के लिए मोबाइल एप से भुगतान की सुविधा मिलेगी।

    निहाल सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की पार्किंग में तय शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूलने की मिलने की शिकायतों पर निगम इसे अब डिजिटल करने जा रहा है। निगम की योजना है कि पार्किंग के संबंधित भुगतान को मोबाइल एप के जरिये किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जब नागरिक पार्किंग में प्रवेश करें तो उसके मोबाइल में पार्किंग में प्रवेश का समय अंकित हो जाए और जब निकले तो जितना समय वह पार्किंग में रहा है उसका भुगतान स्वत: हो जाए। ऐसी अन्य तकनीक पर निगम काम कर रहा है। इसके अलावा भी रोड साइड सरफेस पार्किंग में भी स्लाट बुकिंग की सुविधा देने पर भी विचार किया जा रहा है।

    निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमसीडी कि 430 से ज्यादा पार्किंग है। इसमें 14 से अधिक पार्किंग बहुमंजिला हैं। इसके साथ ही कई पार्किंग डीडीए प्लाट और अन्य एजेंसी के प्लाट पर भी पार्किंग चल रही है। ऐसे में हम उन पार्किंग को मोबाइल एप भुगतान सेवा से जोड़ेंगे जिनमें प्रवेश और निकासी की अलग सुविधा है।

    हम राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) से बात कर रहे हैं कि वह ऐसा एप बनाए इसमें प्रवेश और भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि हम अपनी पार्किंग एप में ऐसी भी सुविधा देने पर विचार कर रहे है कि नागरिक घर बैठे चार घंटे पहले तक पार्किंग में अपना स्लाट बुक करा सके। ताकि उसे यह चिंता न रहे कि वह जिस भी मार्केट जा रहा है वहां पर उसे पार्किंग की सुविधा मिलेगी या नहीं। अगर, पहले से पार्किंग को लेकर निश्चिता रहेगी तो संभवत: नागरिक पार्किंग में ही वाहन लगाएगा।

    अधिकारी ने कहा कि यह भी देखने में आता है कि नागरिक पार्किंग तक वाहन जाते ही नहीं है सड़क के किनारे इधर-उधर वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। जिसका नुकसान यह भी होता है जाम लग जाता है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर छाए रहेंगे बादल, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

    उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण ने जुलाई और अगस्त माह में विभिन्न समाचारों के माध्यम से चांदनी चौक, सदर बाजार की विभिन्न पार्किंग और लाजपत नगर के साथ ही करोल बाग की एमसीडी पार्किंग में तय शल्क से पांच गुणा शुल्क वसूलने का मामला उजागर किया था।

    इसके बाद निगम ने चांदनी चौक की विभिन्न पार्किंग में तय शुल्क से पांच गुणा शुल्क वसूलने पर 24 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया था। मालूम हो कि निगम ने 20 से अधिक पार्किंग को आरएफआइडी युक्त कर दिया है। जहां पर फास्टैग से पार्किंग का शुल्क वसूला जाता है।