दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, संपत्तिकर माफी योजना में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एमसीडी ने संपत्ति करदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे वे सुनियो योजना की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस योजना में 2020-21 से पहले के बकाया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संपत्तिकर दाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए एमसीडी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। निगम के 7065064988 हेल्पलाइन नंबर पर संपत्तिकर जमा करने व योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया संपत्तिकरदाताओं को आने वाली दिक्कत या जानकारी लेने के लिए यह हेल्पलाइन नंबर काफी मददगार साबित होगा।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा करदाताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अब तक 12 जोनों में 120 संपत्ति कर शिविरों का भी सफल आयोजन किया गया है। इन शिविरों में नागरिकों को संपत्ति कर दाखिल करने और कर माफी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान की गई। दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे संपत्तिकर कैंपों में नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जुर्माना पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा
उल्लेखनीय है कि सुनियो योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 से पूर्व लंबित बकाया संपत्ति कर सहित ब्याज और जुर्माना पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। यदि करदाता वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 तथा पिछले पांच वित्त वर्षों (2020-21 से 2024-25 तक) के मूल संपत्ति कर का बिना ब्याज और जुर्माने के भुगतान करते हैं। इस योजना का लाभ केवल ऑनलाइन संपत्तिकर जमा करके ही लिया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।