Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro फेज-4 के इस काॅरिडोर पर ट्रायल पूरा, क्या होगा रूट और कितने होंगे स्टेशन; जानिए सबकुछ

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो के फेज चार में मौजपुर-मजलिस पार्क मेट्रो लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच मेट्रो परिचालन के लिए तैयार है। जगतपुर से मौजपुर के बीच कॉरिडोर पर भी ट्रायल शुरू हो गया है। इस वर्ष के अंत तक पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। मजलिस पार्क-जगतपुर खंड पर सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी है।

    Hero Image
    मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के दूसरे हिस्से पर पहली बार चली मेट्रो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: फेज चार के मौजपुर-मजलिस पार्क मेट्रो लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच काॅरिडोर मेट्रो परिचालन के लिए तैयार है। इस पर मेट्रो का ट्रायल भी पूरा हो चुका है।

    मौजपुर-मजलिस पार्क काॅरिडोर के इस हिस्से पर तीन माह से मेट्रो का परिचालन शुरू होने का लोगों को इंतजार है। वहीं जगतपुर गांव से मौजपुर के बीच इस काॅरिडोर का दूसरा हिस्सा भी मेट्रो ट्रायल के लिए तैयार हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को पहली बार जगतपुर गांव से मौजपुर के बीच बने मेट्रो काॅरिडोर के ट्रैक पर मेट्रो उतरी। इसे धीमी गति से चलाकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने निरीक्षण भी किया।

    इस वर्ष के अंत के कॉरिडोर के पूरी हिस्से पर दौड़ेगी मेट्रो

    इस हिस्से पर भी जल्द ही विधिवत मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा। ऐसे में इस वर्ष के अंत तक मौजपुर-मजलिस पार्क काॅरिडोर के पूरे हिस्से पर परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

    मौजपुर-मजलिस पार्क मेट्रो काॅरिडोर की कुल लंबाई 12.32 किलोमीटर होगी। यह वर्तमान पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) की विस्तार परिचालन है। इस काॅरिडोर कुल आठ स्टेशन होंगे।

    इस काॅरिडोर पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर हिस्से पर अप्रैल के पहले सप्ताह में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) ने सुरक्षा मानकों की जांच की थी।

    तब मजलिस पार्क से जगतपुर के बीच बने मेट्रो ट्रैक, तीनों स्टेशनों (बुराड़ी, झड़ौदा व जगतपुर गांव) के कंट्रोल रूम, सिग्नल सिस्टम, प्लेटफार्म इत्यादि सुरक्षा मानकों की जांच की गई थी।

    मेट्रो का ट्रायल पूरा होने पर ही सीएमआरएस द्वारा सुरक्षा मानकों की जांच की जाती है। अप्रैल के अंत तक इस काॅरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू की संभावना जताई गई थी, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो पाया।

    कॉरिडोर का दूसरा हिस्सा भी बनकर तैयार

    वहीं जगतपुर से मौजपुर के बीच मौजपुर-मजलिस पार्क काॅरिडोर का दूसरा हिस्सा भी तैयार हो गया है। इस काॅरिडोर पर सिग्नल सिस्टम, ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) इत्यादि तकनीक कार्य पूरे हो चुके हैं। यही वजह है कि एक दिन पहले इस काॅरिडोर पर खाली मेट्रो चलाकर तकनीकी कार्यों का निरीक्षण किया गया।

    डीएमआरसी का कहना है कि इस काॅरिडोर पर फिनिशिंग का कार्य अभी चल रहा है। इस काॅरिडोर पर यमुना पर मेट्रो का पांचवां पुल व भजनपुरा से यमुना विहार के बीच 1.4 किलोमीटर डबल डेकर काॅरिडोर बनाया गया है, जो मेट्रो परिचालन के लिए तैयार है।