पत्नी औैर बेटी को मैसेज कर लापता हो गए कंपनी के मैनेजर, बंद आ रहा मोबाइल; जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के शालीमार बाग से एक कंपनी मैनेजर रमेश शर्मा लापता हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को मैसेज भेजकर पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मैसेज के बाद से उनका मोबाइल फोन बंद है। परिवार ने शालीमार बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो रहा हूं, मैने कुछ बुरा काम नहीं किया। पुलिस वाले मुझे तंग कर रहे हैं। रोज-रोज मुझे फोन करते हैं। मैं यहां रहना नहीं चाहता। मुझे सताना बंद करो। मैं शांति से रहने वाला आदमी हूं।
एक कंपनी के मैनेजर रमेश शर्मा ने यह मैसेज अपनी पत्नी और बेटी को भेजने के बाद से ही लापता हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है। मैसेज मिलते ही परिवार के लोग शालीमार बाग थाना पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शनिवार की सुबह वह शालीमार बाग स्थित अपने कार्यालय गए
जानकारी के मुताबिक रमेश शर्मा शालीमार बाग स्थित अपनी पत्नी नम्रता और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। इलाके में ही एक कंपनी में मैनेजर हैं। रमेश शर्मा की भतीजी खुशी ने बताया कि वह दो दिनों से परिवार के किसी भी सदस्यों से ठीक से बात नहीं कर रहे थे। उन्होंने किसी बात का भी कोई जिक्र नहीं किया। शनिवार की सुबह वह शालीमार बाग स्थित अपने कार्यालय गए थे।
जहां से दोपहर करीब बजे उनकी पत्नी और बेटी को एक मैसेज मिला। जिसमें उन्होंने पुलिस पर परेशान करने की बात लिखा था। जिसके बाद से ही उनका मोबाइल फोन बंद जा रहा है। देर रात तक उनके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली। देर शाम शालीमार बाग थाना पहुंचकर पीड़ित परिवार ने शिकायत दी है। पीड़ित परिवार किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।