Delhi Job Fair: दिल्ली के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, एक क्लिक में फटाफट पढे़ं पूरा अपडेट
Delhi Job Fair प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें 20 हजार से अधिक बेरोजगार युवा भाग लेंगे। भारतीय युवा कांग्रेस के सहयोग से 100 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगी। मेले में 12वीं पास से लेकर पीएचडी धारक तक के युवा भाग ले सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाला रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए खासा मददगार साबित होगा।
इसमें 20 हजार से अधिक बेरोजगार मौजूद रहेंगे, जिन्होंने रोजगार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया है। प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यादव ने बताया कि रोजगार मेला प्रदेश कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
यादव ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रयासों से 100 से अधिक कंपनियां मेले में युवाओं की जिंदगी संवारने के लिए मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस दिल्ली के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी रोजगार मेले आयोजित करेगी।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में सुबह दस से चार बजे तक आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 12वीं पास सहित पीएचडी तक किए बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेला कामयाब होगा क्योंकि दिल्ली कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता नौकरी तलाश रहे युवाओं से संपर्क स्थापित कर रहा।
प्रेस वार्ता में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।