Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 पद, 71,550 रुपये वेतन फिर भी 123 डॉक्टरों ने किया आवेदन; दिल्ली में चिकित्सा अधिकारी के एक-एक पद पर मारामारी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    दिल्ली में अनुबंध की नौकरी के लिए डॉक्टरों में भारी प्रतिस्पर्धा है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा अधिकारी के एक पद के लिए औसतन 15 डॉक्टर दावेदार हैं। 71550 रुपये वेतन होने के बावजूद आठ पदों के लिए 123 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। विशेषज्ञों के पदों के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं जो रोजगार के संकट को दर्शाता है।

    Hero Image
    आठ पद, 71,550 रुपये वेतन फिर भी 123 डॉक्टरों ने किया आवेदन।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अनुबंध की नौकरी और 71,550 वेतन फिर भी चिकित्सा अधिकारी के एक-एक पद पर औसतन 15 डॉक्टर दावेदार। अब इसे डॉक्टर के सामने भी रोजगार का संकट कह लें या कुछ और लेकिन चिकित्सा अधिकारी के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए मारामारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्थिति भी किसी दूर दराज के इलाके की नहीं है। बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए अनुबंध पर शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया में सामने आई है।

    आठ पद के लिए भी 123 डॉक्टरों ने आवेदन किया

    एक तरफ अक्सर डॉक्टर की कमी होने की बात कही जाती है। सरकारी अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर की कमी से भी जूझ रहे हैं। दूसरी तरफ अनुबंध पर 71,000 से 72,000 रुपये वेतन पर भी डॉक्टर सेवा देने को तैयार हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों के आठ पद के लिए भी 123 डॉक्टरों ने आवेदन किया है, जिन्हें 28 जुलाई को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

    चिकित्सा अधिकारियों के इन पदों पर 45 वर्ष उम्र तक के डॉक्टर आवेदन कर सकते थे। इसके अलावा 64 वर्ष उम्र तक के सेवानिवृत डाक्टर भी आवेदन कर सकते थे। बताया जा रहा है कि आवेदन करने वालों में कुछ सेवानिवृत डाक्टर भी शामिल है।

    दो पदों के लिए 120 विशेषज्ञों ने आवेदन किए

    वहीं माइक्रोबायोजिस्ट के दो पदों के लिए 120 विशेषज्ञों ने आवेदन किए हैं। जिसमें माइक्राबायोलाजी में स्नातकोत्तर, पीएचडी और एमडी (डाक्टर आफ मेडिसिन) की पढ़ाई किए हुए विशेषज्ञ शामिल हैं। माइक्राबायोलाजी में स्नातकोत्तर व पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 50 हजार और एमडी के लिए 85,050 रुपये वेतन निर्धारित है, जो सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर से भी कम है।

    दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय लेखी ने कहा कि यह मामला दो बातों की तरफ इशारा कर रहा है। पहली बात तो यह कि जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन भी एक लाख रुपये से अधिक होता है। ऐसी स्थिति में 71,000-72,000 रुपये में डॉक्टर नियुक्त होंगे तो वे कभी भी नौकरी छोड़कर जा सकते हैं। इससे समस्या का स्थायी निदान नहीं होगा।

    दूसरी बात यह कि कई डॉक्टर के सामने भी अच्छी नौकरी की कमी है। अनुबंध पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारी का वेतन भी जूनियर रेजिडेंट डाक्टर से कम नहीं होना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner