Delhi News: कार से लाता था अवैध शराब, स्कूटी से करता था सप्लाई, अब दबोचा गया आरोपी
रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में अवैध शराब भरकर स्कूटी से सप्लाई करता था। पुलिस ने 1150 क्वार्टर शराब एक मारुति सुजुकी रिट्ज कार और एक स्कूटी जब्त की है। आरोपी की पहचान रंजीत उर्फ रांझा के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केएनके मार्ग क्षेत्र में कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। कार की डिग्गी में अवैध शराब लाकर स्कूटी से आपूर्ति करने वाले एक तस्कर को रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने पकड़ लिया। कार से पुलिस ने 1150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। मारुति सुजुकी रिट्ज कार और एक्टिवा स्कूटी पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपित की पहचान रंजीत उर्फ रांझा के रूप में हुई है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 19 अगस्त की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी कार की डिक्की में अवैध शराब जमा कर रहा है, जो थाना केएनके मार्ग क्षेत्र में रोजाना तीन से चार कार्टन शराब लेकर अपनी स्कूटी पर शराब की आपूर्ति कर रहा है।
टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोका और एक तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह अपनी कार की डिक्की से अवैध शराब लेने आया था। आरोपित रोहिणी जिले के इलाके में अवैध शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। पुलिस आरोपित को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।