मंगोलपुरी में पार्क में अतिक्रमण पर चला हथौड़ा, अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर वार्ड-42 के दो पार्कों से अवैध निर्माण हटाया। जे एच और आई ब्लॉक में फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा गया। मोहल्ला क्लीनिक और गोल्डी पब्लिक स्कूल के पास पार्कों में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। फुटपाथों पर बनी अस्थाई दुकानें भी हटाई गईं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नगर निगम ने पुलिस बल के साथ मंगोलपुरी इलाके के वार्ड-42 में दो पार्कों से अवैध निर्माण हटाया। निगम की टीम ने जे, एच और आई ब्लॉक में फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया।
मंगलवार को रोहिणी नगर निगम जोन की टीम मंगोलपुरी के जे-ब्लॉक में मोहल्ला क्लीनिक के पास पार्क में पहुंची। निगम की टीम ने पार्क में किए गए पक्के निर्माण को हथौड़े से तोड़ दिया। आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने तीन घंटे में निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद मलबे को ट्रक में भरकर ले जाया गया। इससे पहले जे-ब्लॉक में गोल्डी पब्लिक स्कूल के पास पार्क में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
इसके बाद नगर निगम कर्मचारियों ने मंगोलपुरी थाना रोड, जे, एच और आई ब्लॉक के फुटपाथों से अर्थ मूवर्स मशीन की मदद से अतिक्रमण को तोड़ दिया। फुटपाथ पर बनी अस्थाई दुकानें और स्टॉल भी हटाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।