'सात ICU अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किया जाएगा अपग्रेडट, CM रेखा गुप्ता का एलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि कोविड-19 के समय स्थापित सात आईसीयू अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में बदला जाएगा। प्रत्येक अस्पताल एक विशिष्ट बीमारी के इलाज पर ध्यान केंद्रित करेगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली को एक मेडिकल हब बनाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई जहां कोई भी नागरिक इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने निजी अस्पतालों से आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने का आग्रह किया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन सात आइसीयू अस्पतालों की आधारशिला रखी गई थी, उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है।
सोमवार को माडल टाउन क्षेत्र में यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने यह महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सात अधूरी अस्पताल परियोजनाओं को सुपर स्पेशलिटी आईसीयू केंद्रों में बदल रही है, जहां विभिन्न गंभीर बीमारियों के लिए विशेष इलाज की सुविधा होगी।
हर अस्पताल को अलग-अलग बीमारी के इलाज के लिए समर्पित किया जाएगा, जैसे कैंसर, ट्रांसप्लांट, गुर्दे की बीमारी या डिलीवरी के जटिल मामले। इसके साथ ही आईसीयू बेड्स की कमी को भी दूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का सपना है कि कोई भी नागरिक इलाज से वंचित न रहे। न आर्थिक कारणों से, न संसाधनों की कमी से।
दिल्ली, देश का ऐसा मेडिकल हब बने, जहां कोई भी मरीज़ निराश न लौटे और यहां देश-विदेश से भी लोग इलाज कराने आएं। मुख्यमंत्री ने निजी स्वास्थ्य सेवाओं से आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने का आग्रह किया।
यथार्थ ग्रुप आफ हास्पिटल्स के डायरेक्टर यथार्थ त्यागी ने बताया कि लगभग दो एकड़ क्षेत्र में बने इस अस्पताल में 300 बेड्स की क्षमता है। इनमें से 70 क्रिटिकल केयर बेड्स शामिल हैं। कार्यक्रम में माडल टाउन से विधायक अशोक गोयल देवरा व विधायक राजकुमार भाटिया भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।