Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के थाने से गायब हुआ ढाई करोड़ का ड्रग्स, अफसरों के फूले हाथ-पांव, SHO लाइन हाजिर; 3 पुलिसकर्मी निलंबित

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:11 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ थाने से ढाई करोड़ की हेरोइन गायब होने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर और तीन पुलिसकर्मी निलंबित। मुनिरका में हुई हत्या की जांच के दौरान मृतक के कमरे से हेरोइन बरामद हुई थी। हेरोइन गायब होने के बाद मामला पुलिस उपायुक्त तक पहुंचा जिसके बाद हेरोइन मालखाने में मिली। पुलिस का दावा है कि मृतक ड्रग्स तस्करी में शामिल था।

    Hero Image
    मुनिरका में पिछले दिनों प्रकाश नाम के युवक की हत्या के बाद उसके कमरे से मिली थी हेरोइन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिले के किशनगढ़ थाने से करीब ढाई करोड़ रुपये की हेरोइन संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। इस मामले में पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगढ़ थानाक्षेत्र के मुनिरका में नौ जून की रात को नेपाली युवक प्रकाश की हत्या कर दी गई थी। उसके साथी ने चाकू व कैंची से वार करके हत्या की थी। इस मामले की जांच थाना प्रभारी श्रीनिवास राजोरा ने इंस्पेक्टर जगजीवन राम को सौंपी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था।

    थाना प्रभारी और बीट पुलिकर्मियों ने साधी चुप्पी 

    सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान इंस्पेक्टर को मृतक प्रकाश कमरे से करीब दो किलोग्राम हेरोइन मिली थी। इसकी कीमत बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपये है। हेरोइन को बरामद करने के बाद संबंधित इलाके के बीट पुलिस कर्मियों को सौंप दिया गया था।

    उसी दिन थाने से हेरोइन को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब कर दिया गया। इस मामले में न तो थाना प्रभारी ने कुछ जानकारी दी और न ही संबंधित बीट के पुलिसकर्मियों ने मुंह खोला।

    मामले ने तूल पकड़ा तो थाने में मिल गई हेरोइन 

    इस मामले के बारे में इंस्पेक्टर ने एसीपी सफदरजंग एन्क्लेव को जानकारी दी। तब यह मामला पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। जैसे ही मामला पुलिस उपायुक्त के पास पहुंचा तो हेरोइन संदिग्ध हालात में बरामद हो गई। वह अगले ही दिन थाने के मालखाने में ही मिल गई।

    हालांकि किसी ने नहीं बताया कि वहां पर किसने हेरोइन रखी। पुलिस उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही बीट पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    ड्रग्स तस्करी करता था मृतक प्रकाश

    पुलिस का दावा है कि जिस मृतक प्रकाश के कमरे से हेरोइन मिली थी वह ड्रग्स तस्करी करता था। वह दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर बंगलुरू में तस्करी करता था।

    पुलिस को उसके कमरे से बंगलुरू का हवाई टिकट भी मिला है। इस मामले में पुलिस ने अधिकारिक तौर पर चुप्पी साध रखी है।