Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को मिली पहली हाटलाइन मेंटिनेंस वैन, अब मरम्मत कार्य के लिए बाधित नहीं होगी बिजली

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:36 AM (IST)

    दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। शालीमार बाग में हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन को हरी झंडी दिखाई जिससे बिना बिजली काटे लाइनों की मरम्मत हो सकेगी। इसके अतिरिक्त अंडरग्राउंड केबलिंग परियोजना नए पीएम श्री स्कूल की घोषणा और जल आपूर्ति परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। सिंगलपुर गांव में सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

    Hero Image
    शालीमार बाग में झंडी दिखाकर हाटलाइन मेंटिनेंस वैन को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मरम्मत कार्य के दौरान अब दिल्ली में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने ऐसी हाटलाइन मेंटिंनेंस वैन खरीदी है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित किए बिना ही, विद्युत लाइन व अन्य उपकरणों मरम्मत कार्य हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी पैतृक विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में इस अत्याधुनिक हाटलाइन मेंटिंनेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग खोसला ग्रिड से नेताजी सुभाष प्लेस सर्किट के बीच अंडरग्राउंड केबल नेटवर्क का उद्घाटन भी किया।

    इस परियोजना के तहत 33 केवी ओवरहेड कंडक्टर को अंडरग्राउंड केबल में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दीपावली से पहले राजधानी जगमगाती नजर आएगी। दिल्ली में लगभग 44 हजार लाइटों को एलईडी में बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है। बताया जाता है कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस हाटलाइन मेंटिंनेंस वैन देश की पहली वैन है।

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में बिजली की दो अहम परियोजनाओं का श्रीगणेश किया। मुख्यमंत्री ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) द्वारा खरीदी गई राजधानी की पहली हाटलाइन मेंटिंनेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई यह अत्याधुनिक वैन बिना बिजली आपूर्ति बाधित किए लाइनों और उपकरणों की मरम्मत करने में सक्षम होगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे आधुनिक वाहन हर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री ने 33 केवी ओवरहेड कंडक्टर को अंडरग्राउंड केबल में बदलने की परियोजना की भी शुरुआत की गई, जिसकी लागत 2.8 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही शालीमार बाग विधानसभा में आठ करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट पूरा किया गया है, जिससे बीएच ईस्ट ब्लाक की सभी गलियां अब बिना तारों और खंभों के साफ और व्यवस्थित नजर आएंगी।

    मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग और पीतमपुरा क्षेत्र के विभिन्न ब्लाक में नई हाई मास्ट लाइट्स और पोल लाइट्स लगाने की घोषणा की, जिस पर लगभग 97 लाख रुपये खर्च होंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के अलावा स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

    हैदरपुर में नए पीएम श्री स्कूल बनाने की घोषणा

    मुख्यमंत्री ने हैदरपुर में एक नए पीएम श्री स्कूल की स्थापना की घोषणा की। लगभग पांच हजार गज भूमि पर बनने वाला यह विद्यालय क्षेत्र का पहला बारहवीं तक का स्कूल होगा, जहां विज्ञान और अंग्रेज़ी माध्यम की पढ़ाई उपलब्ध होगी।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से जल आपूर्ति की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। जिनमें शालीमार बाग के सीए ब्लाक और बीडब्ल्यू ब्लाक में करीब 65 लाख रुपये की लागत से नए भूमिगत जलाश्य (यूजीआर), नए ट्यूबवेल और आनलाइन बूस्टर पंप शामिल हैं।

    मुख्यमंत्री ने लंबे समय से लंबित योगा सेंटर की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने नवरात्रों से पहले इसके निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा भी की। हैदरपुर में एक नया कम्युनिटी हॉल स्वीकृत किया गया है तथा शालीमार बाग के सीए ब्लाक में योगा सेंटर की आधारशिला भी रखी गई।

    सिंगलपुर गांव की संकरी सड़क को चौड़ा किया जाएगा

    मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगलपुर गांव की संकरी सड़क को चौड़ा किया जा रहा है ताकि एक समय में चार गाड़ियां गुजर सकें और यह सड़क सीधे रिंग रोड से जुड़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, वे केवल शालीमार बाग ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली के लिए एक नई शुरुआत हैं। पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वच्छता – इन सभी क्षेत्रों में विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता के सहयोग और विश्वास से हम विकसित दिल्ली, विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि मूनक नहर के रखरखाव का अधिकार अब दिल्ली सरकार को सौंपा जा रहा है। इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। नहर का मेंटेनेंस दिल्ली सरकार के पास आने के बाद दोनों ओर बैरीगेटिंग की जाएगी और छठ पूजा के लिए समुचित घाट तैयार किए जाएंगे।

    छठ और दिवाली से पहले नहर को पूरी तरह साफ किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त 40 करोड़ रुपये की राशि से इंद्रलोक से आउटर रिंग रोड तक नया छठ घाट विकसित किया जाएगा।