शादी के बंधन में बंधा गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का साथी, कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल से आया मंडप तक
दिल्ली के अलीपुर में गैंगस्टर अमित दबंग की शादी हुई। उसे तिहाड़ जेल से पैरोल पर लाया गया था। शादी ताजपुर गांव में हुई जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। अमित दबंग टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सरगना है और वह गोगी गैंग के साथ दुश्मनी के लिए भी जाना जाता है। शादी में केवल करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सरगना अमित दबंग शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गया। दबंग को तिहाड़ जेल से भारी सुरक्षा के बीच उसे सीधे शादी के मंडप तक ले जाया गया। बारात दिल्ली के अलीपुर स्थित ताजपुर गांव पहुंची। अमित को अदालत से शादी के लिए पांच घंटे की पैरोल मिला था।
इस शादी में दोनों पक्षों के परिवार के अलावा अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ताजपुर गांव में काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। शादी मंडप में पुलिस सादी वर्दी में निगरानी कर रही थी। गैंगस्टर अमित के रिश्तेदारों ने बताया कि साधारण तरीके से ही अमित की शादी की गई है।
जिस लड़की से शादी हुई है वह राजस्थान के रहने वाली है और अभी पढ़ाई कर रही है। शादी के सारे इंतजाम एक ही जगह पर किए गए। मंडप को पूरी तरह से सजाया गया, एक ही जगह पर शादी की सारी रस्मों को पूरा किया गया।
शादी होने के बाद अमित दंबग अपने रिश्तेदारों से मिला और फिर भारी सुरक्षा के बीच उसे जेल वैन से तिहाड़ जेल ले जाया गया। अमित लंबे समय से टिल्लू ताजपुरिया के लिए काम करता रहा है। टिल्लू की मौत के बाद वह गैंग का सरगना बन गया।
टिल्लू और गोगी गैंग के बीच की पुरानी और खून-खराबे वाली दुश्मनी में अमित अहम कड़ी था। उसने पहले भी जितेंद्र गोगी पर हमला किया था और मोनू नेपाली को कोर्ट रूम में घुसकर मारने की साजिश की थी। इतना ही नहीं वह जेल के अंदर से भी गैंग के संचालन और नई साजिशों को अंजाम देने में माहिर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।