Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्तव्य पथ पर एनडीएमसी ने रचा इतिहास, 35 हजार कलाकारों ने 10 किमी लंबे कैनवास में बिखेरे रंग

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:33 PM (IST)

    एनडीएमसी ने कर्तव्य पथ पर विकसित भारत के रंग कला के संग कार्यक्रम में 35 हजार से अधिक कलाकारों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। कलाकारों ने 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर पीएम मोदी बनारस घाट चंद्रयान जैसे चित्र उकेरे। केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली की सीएम समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

    Hero Image
    कर्तव्य पथ पर कीर्तिमान, 35 हजार कलाकारों ने 10 किमी लंबे कैनवस पर बिखेरे कला के रंग। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पर्व के तहत कर्तव्य पथ पर कला के जरिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने विश्व रिकार्ड बनाया है।

    एक ही समय पर और कुछ ही घंटे में कर्तव्य पथ पर 35 हजार से ज्यादा के कलाकारों ने "विकसित भारत के रंग, कला के संग" विषय पर 10 किलोमीटर लंबे कैनवस पर अपनी कला के रंग बिखेर दिए।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के साथ चित्रों को कलाकारों ने अपनी कला के जरिए कैनवस पर उकेरा। वहीं, बनारस घाट, आपरेशन सिंदूर, चंद्रयान और भारत की संस्कृति के चित्र भी कलाकारों ने बनाए।

    प्रोफेशनल कलाकारों से लेकर पद्म श्री और पद्मभूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकारों ने भी इस चित्रकला आयोजन में हिस्सा लिया।

    कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजीजू समेत दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा और अन्य प्रमुख हस्तियां कला का अवलोकन करने पहुंची और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

    कलाकार सुबह 8 बजे से ही कर्तव्य पथ पहुंचने शुरू गए थे और जैसे ही आयोजन की औपचारिक शुरुआत हुई, कलाकारों ने अपनी पेटिंग बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा कर्तव्य पथ कलाकारों की भीड़ से पट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कल्याण जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में सुरक्षित मातत्व केंद्रों के खोलने की योजना का जिक्र करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

    उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है जहां एक ही मंच पर कलाकार अपनी कला को पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।

    वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कालेज के छात्रों ने बताया कि वे इस प्रतियोगिता के लिए उत्सुक थे। वह भगवान श्रीकृष्ण और राधा की तस्वीर बना रहे हैं क्योंकि उनके बिना जीवन अधूरा है।

    इसी प्रकार प्रधानमंत्री की 75वें जन्मतिथि को प्रदर्शित करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की तस्वीरों को बनाया।

    वहीं, हरियाणा के जींद से आए कलाकारों ने भी भारतीय संस्कृति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए चलाए गए विभिन्न ऑपरेशन के घटनाक्रमों को भी कला के रंगों से प्रस्तुत किया।

    कलाकार अमित कुमार बताते हैं कि 50 से अधिक कलाकारों का एक ग्रुप यहां पर इसी आयोजन में हिस्सा लेने आया है। हमने भारतीय संस्कृति इसमें साधु, मंदिर, ऑपरेशन सिंदूर, चंद्रयान को चित्रों जरिये प्रस्तुत किया है। हमारे समूह ने करीब 200 मीटर लंबी पेटिंग बनाई है।

    कार्यक्रम में कला क्षेत्र में पद्मश्री और पद्मभूषण पाने वाले कलाकार जतिन दास (दिल्ली), बिमान बी बास (दिल्ली), अद्वैत गडनायक (ओडिशा), जय प्रकाश (दिल्ली), शांति देवी (बिहार) आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया।

    यह आयोजन रचनात्मक कला का एक ऐतिहासिक क्षण है, जहां हजारो युवाओं ने एक साथ 10 किलोमीटर लंबे कैनवस पर रंग भरकर अपने सपनों के भारत की कल्पना की है। युवाओं में रचनात्मकता की भावना यहां स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

    - गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

    दिल्ली में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है। राजधानी में विभिन्न युवाओं के विचारों और सपनों को विविध रंगों के साथ कैनवस पर उकेरा गया है, जो एक अद्भुत रचनात्मक संगम का प्रतीक है।

    - रेखा गुप्ता, सीएम, दिल्ली

    एक ही पेंटिंग में एक साथ सबसे अधिक कलाकारों के योगदान" का रिकार्ड 5,084 कलाकारों का था। इन्होंने 2014 में पनामा में पेंटिंग तैयार की थी। एनडीएमसी ने इस रिकार्ड को पार करते हुए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित लान में 35,000 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा 10 किलोमीटर लंबी लाइव कैनवस पेंटिंग बनाकर एक नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है।

    - कुलजीत चहल, उपाध्यक्ष, एनडीएमसी

    यह भी पढ़ें- 'अपने प्रधानमंत्री को जानें' बुक गैलरी का उद्घाटन, दिल्ली विधानसभा की लाइब्रेरी में होंगी पीएम मोदी की किताबें