Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके में सुबह अतिक्रमण हटाकर गई एसटीएफ की टीम, उधर फिर से लोगों ने जमाया कब्जा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में स्वामी दयानंद मार्ग पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया लेकिन एसटीएफ के जाते ही दुकानदारों ने फिर से कब्जा कर लिया। मैकेनिक सड़क पर ही वाहनों की मरम्मत करते हैं जिससे जाम लगता है। कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही क्योंकि दुकानदारों ने तुरंत अतिक्रमण फिर से शुरू कर दिया।

    Hero Image
    इधर अतिक्रमण हटाकर गई टीम, उधर फिर से घेरी रोड।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कृष्णा नगर इलाके में स्वामी दयानंद मार्ग की सर्विस रोड से बृहस्पतिवार दोपहर को अतिक्रमण हटाया गया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कार्रवाई कर जैसे ही गई, दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया। कुछ मिनट भी कार्रवाई का असर नहीं रहा। यह वही रोड है, जिस पर अतिक्रमण का मुद्दा स्थानीय विधायक डा. अनिल गोयल ने कुछ दिन पहले विधानसभा में उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णा नगर इलाके में स्वामी दयानंद मार्ग की सर्विस रोड पर मैकेनिक अतिक्रमण करते हैं। सर्विस रोड के किनारे वाहन मरम्मत की दुकानें अधिक हैं। मैकेनिक सड़क पर ही कार और दोपहिया वाहनों की मरम्मत करते हैं। नर्सिंग होम और वाहनों के शोरूम के कारण भी सड़क पर खूब पार्किंग होती है। ऐसे में सर्विस रोड से आने-जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी को विधानसभा में उठाया गया था।

    इसके तहत ही एसडीएम विवेक विहार के नेतृत्व में एसटीएफ में शामिल दिल्ली पुलिस, दिल्ली यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीम ने संयुक्त से बृहस्पतिवार को सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया गया। इस पर खड़े वाहनों को हटवाया गया। थड़े तोड़े गए। सड़क पर रखे गमले व अन्य सामान जब्त किया गया। करीब दो घंटे कार्रवाई चली। इस दौरान वाहन मरम्मत की दुकानों के शटर संचालकों ने गिरा दिए थे।

    एक दोपहिया वाहन शोरूम के बाहर से उसकी लोहे की सीढ़ी की रेलिंग तोड़ कर जब्त कर ली, जबकि सीढ़ी को शोरूम के कर्मचारियों ने अंदर कर लिया था। इसके बाद कार्रवाई कर रही टीम वापस चली गई। जागरण संवाददाता ने एक घंटे बाद क्षेत्र में जाकर देखा तो स्वामी दयानंद मार्ग की सर्विस रोड फिर से अतिक्रमण की जद में मिली। मैकेनिकों ने फिर से सड़क पर वाहनों की मरम्मत शुरू कर दी। दोपहिया वाहन शोरूम ने भी लोहे ही सीढ़ी को दोबारा से बाहर रख लिया।

    स्वामी दयानंद मार्ग और उसकी सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया गया। अगर किसी ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया है तो फिर से हटवाया जाएगा। -देवेंद्र कुमार, एसडीएम, विवेक विहार