Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT दिल्ली तैयार करेगी DTC बसों के नए रूट, छोटे इलाकों के साथ ही मेट्रो स्टेशन को बस सेवा से जोड़ा जाएगा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। डीटीसी का कायापलट करने नए बस रूट बनाने स्मार्ट कार्ड जारी करने और बस अड्डों को आधुनिक बनाने की योजना है। दिल्ली में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।

    Hero Image
    परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने बढ़ाया अपना ध्यान।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपना ध्यान बढ़ाया है। मंगलवार को परिवहन विभाग की बैठक में काम को गति देने के लिए हर एक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा है कि लोगों को बेहतरीन व विश्वस्तरीय परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) का कायापलट हाेने जा रहा है।

    इस योजना के तहत जल्द ही स्मार्ट कार्ड जारी होंगे, डीटीसी की बसों के रूट नए तरह से निर्धारित किए जाएंगे। दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों को अति आधुनिक बनाने का निर्णय लिया गया है।

    बैठक में परिवहन मंत्री डा पंकज सिंह, मुख्य सचिव धमेंद्र, परिवहन आयुक्त निहारिका राय व अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

    60 हजार करोड़ के घाटे में चल रही है डीटीसी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से दिल्ली को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा से सुसज्जित करने का सपना शीघ्र साकार होगा।

    सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार की बदइंतजामी के कारण 60 हजार करोड़ के घाटे में चल रही डीटीसी को हर हाल में उबारकर उसे बेहतरीन परिवहन सेवा में बदला जाएगा।

    कहा कि इसके लिए छोटी (देवी ) और बड़ी बसों की संख्या तो बढ़ाई ही जा रही है, साथ ही इनके रूट भी इस तरह से बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों की पहुंच उन तक आसानी से हो जाए।

    एक ही कार्ड से DTC, मेट्रो व RRTS में हो सकेगी यात्रा

    दिल्ली की सभी परिवहन सेवाओं जैसे डीटीसी, मेट्रो, आरआरटीएस के लिए एक ही स्मार्ट कार्ड होगा, इसमें दिल्ली की महिलाओं, ट्रांसजेंडरों के लिए पिंक कार्ड भी शामिल है।

    जिसके आधार पर वे डीटीसी में फ्री सफर कर सकेंगी। इस मसले पर बैंकों से बात चल रही है जो लोगों को कार्ड जारी करेंगे।

    डीटीसी के अधीन 660 छोटी इलेक्ट्रिक बसें और 1800 बड़ी इलेक्ट्रिक चल रही हैं। इसके अलावा सीएनजी की भी 1800 बसों का बेड़ा है।

    इनके रूट अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं, जिससे यह बसें पूरी दिल्ली के यात्रियों को कवर नही कर पा रही है।

    IIT दिल्ली तैयार करेगी बसों के नए रूट

    सरकार ने IIT दिल्ली के साथ मिलकर बसों के नए रूट बना रही है, जिससे बसें छोटे इलाकों को तो कवर ही करेंगी, दिल्ली मेट्रो से भी यात्रियों को जोड़ेंगी। प्रयोग के तौर पर शीघ्र ही यमुनापार में यह सिस्टम लागू किया जा रहा है।

    सभी बस क्यू शेल्टरों हाईटेक बनाया जाएगा, ताकि वहां से समय पर बस रूट की जानकारी और उनके आने का समय भी पता चल सके। पूरी दिल्ली में 4627 बस क्यू शेल्टर हैं।

    इनमें से 2021 कार्यरत हैं। इनमें 1580 स्टील के बने हैं और 250 पुराने बस शेल्टर हैं। नए बनाने के लिए देश के अलावा कुछ अन्य देशों के बस क्यू शेल्टर का भी अध्ययन किया गया है(

    दिल्ली के इलाकों के मिजाज से कुछ शेल्टरों का चयन किया है। यह सभी शेल्टर पीपीपी आधार पर बनाए जाएंगे जो सौर ऊर्जा से संचालित होंगे।

    आईएसबीटी को बनाया जाएगा आधुनिक

    दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों को अति आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है। इनमें कश्मीरी गेट, सराय काले खां, आनंद विहार आदि शामिल हैं।

    सीएम ने कहा है कि पूर्व की सरकार की लापरवाही के कारण इनमें अव्यवस्था रही है। कहा कि हमारी सरकार इन बस अड्डों को अति आधुनिक व यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाएगी। इन बस अड्डों का लुक हवाई अड्डों जैसा नजर आएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner