DU के डीएसई से जुड़े रहे चार लोग बने पीएम मोदी की नई आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य
दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) के चार सदस्यों को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किया गया है। कुलपति योगेश सिंह ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ये अर्थशास्त्री आर्थिक नीतियों में योगदान देंगे। नियुक्त सदस्यों में प्रोफेसर एस. महेंद्र देव प्रोफेसर पम्मी दुआ डॉ. शमिका रवि और प्रोफेसर चेतन घाटे शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल आफ इकोनमिक्स (डीएसई) से जुड़े चार लोगों को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) में स्थान मिला है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि डीयू और डीएसई के लिए यह गौरव का क्षण है।
कुलपति ने कहा कि यह प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री देश की आर्थिक नीतियों के निर्माण में अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि डीयू डीएसई परिवार के ये चारों सदस्य भारतीय अर्थव्यवस्था का व्यापक और विविध ज्ञान रखते हैं।
डीएसई और दिल्ली स्कूल आफ पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेंस के निदेशक प्रो. राम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की नई आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के नवनियुक्त चेयरमैन प्रोफेसर एस. महेंद्र देव डीएसई के पूर्व छात्र हैं।
उनके साथ ही डीएसई की पूर्व निदेशक प्रोफेसर पम्मी दुआ को भी ईएसी-पीएम का सदस्य नियुक्त किया गया है। डीएसई की पूर्व विद्यार्थी डा. शमिका रवि को ईएसी-पीएम का पूर्णकालिक सदस्य और डीएसई के पूर्व विद्यार्थी प्रोफेसर चेतन घाटे को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसके लिए उन्होंने डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी नई पहलों और गतिविधियों के लिए उनका निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन बना रहता है। यही कारण है कि डीयू डीएसई परिवार के सदस्य राष्ट्र निर्माण में अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।