Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के आंबेडकर अस्पताल में तीमारदारों ने महिला डॉक्टर पर किया हमला, ये है पूरा मामला

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:49 PM (IST)

    रोहिणी के बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एक महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया। डॉक्टर के साथ हाथापाई और कपड़े फाड़ने की घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच महिलाओं को रिहा कर दिया है। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

    Hero Image
    डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों पर मामला किया दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता ,बाहरी दिल्ली। रोहिणी स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर अस्पताल में नवजात शिशु की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने एक महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वह अपने वार्ड में जा रही थी, इस दौरान वार्ड में भर्ती एक महिला के रिश्तेदारों ने उनपर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने उनका गला दबाते हुए, कपड़े फाड़ दिए। उनके शरीर पर कई नाखून के निशान भी मिले हैं। वहीं, बचाने आई एक अन्य महिला डॉक्टर के साथ भी हाथापाई की। इस संबंध में आंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी विरोध जताते हुए हमलावरों के खिलाफ पुलिस और अस्पताल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    इस मामले में रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर उत्तरी रोहिणी थाना पुलिस ने हमला करने वाली महिलाओं पर संबंधित धाराओं समेत एमएसपीएमएमएसआई अधिनियम 2008 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में सभी पांच महिलाओं को बाउंड डाउन के बाद रिहा कर दिया गया।

    उपायुक्त ने बताया कि बीएसए अस्पताल से नौ जून की दोपहर करीब दो बजे एक डॉक्टर पर हमले के संबंध में जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि करीब चार से पांच महिलाओं ने डॉक्टर पर हमला कर दिया।

    जांच के दौरान पता चला कि हमला करने वाली महिलाएं अस्पताल में भर्ती सोनिया नाम की मरीज के रिश्तेदार हैं। पुलिस को दिए बयान में डॉक्टर ने बताया कि स्त्री रोग विभाग ओपीडी से वह वार्ड नंबर-12 में अपनी ड्यूटी करने जा रही थीं, जहां उनपर हमला हुआ।

    पूछताछ में पता चला कि मरीज सोनिया को प्रसव के लिए बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह सोनिया के नवजात शिशु की मौत हो गई थी। तभी महिलाओं ने गुस्से में महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया।

    एक वर्ष में दो बार डॉक्टर पर हो चुका है हमला

    डॉक्टर पर हमले के बाद इस अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पर एक वर्ष में यह दूसरा हमला है। अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि बिना किसी देरी वारदात के समय मौके पर तैनात लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मी को भी बर्खास्त किया जाए। वहीं, इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तारी भी हो।

    अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि जिस समय डॉक्टर पर हमला हुआ, वहां सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने डॉक्टर को बचाने की कोशिश भी नहीं की। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की और चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाने की मांग की। इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।