Delhi Metro का एकमात्र कॉरिडोर, जिस पर चलती है चार कोच की ट्रेनें; अब उठ रही छह कोच लगाने की मांग
दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण कोच बढ़ाने की मांग उठ रही है। वर्तमान में इस लाइन पर चार कोच वाली 20 मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण परेशानी हो रही है और कोच की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। डीएमआरसी के अनुसार अभी कोच बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में कोरोना के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इससे दिल्ली मेट्रो के हर कॉरिडोर की मेट्रो में यात्रियों का दबाव बढ़ा है। इसके मद्देनजर हाल में मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़-कीर्ति नगर-इंद्रलोक) की मेट्रो के परिचालन की व्यवस्था में बदलाव भी किया है। ताकि इस कॉरिडोर पर मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ सके।
इस बीच इस कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेनों के कोच बढ़ाने के लिए आवाज उठने लगी है। इंटरनेट मीडिया पर कई यात्रियों ने पोस्ट कर इस कॉरिडोर के चार कोच की मेट्रो ट्रेनों को छह कोच की ट्रेन में तब्दील करने की मांग की है।
रेड, यलो और ब्लू लाइन पर अब आठ कोच की मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के पिंक, मजेंटा, वायलेट, ग्रे व एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का कॉरिडोर स्टैंडर्ड गेज का है। इस वजह से इन कॉरिडोर पर छह कोच की मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होता है। इसके अलावा रेड, यलो व ब्लू लाइन पर अब आठ कोच की मेट्रो चलती है। इन कॉरिडोर पर भी पहले चार कोच की मेट्रो चलती थी।
यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ इन कॉरिडोर की ट्रेनें पहले छह कोच में और बाद में आठ कोच की ट्रेन में तब्दील हुईं। मौजूदा समय में ग्रीन लाइन दिल्ली मेट्रो का एक मात्र कॉरिडोर है जिस पर अभी चार कोच की 20 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होता है।
अभी प्रतिदिन करीब चार लाख यात्री सफर करते हैं
डीएमआरसी ने सोमवार से ही सभी कार्य दिवस के दिन इस कॉरिडोर पर दो लूप (ब्रिगेडियर होशियार सिंह-कीर्ति नगर और मुंडका-इंद्रलोक) में मेट्रो चालने के फैसले की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर दी तो कई यात्रियों ने कोच बढ़ाने की मांग कर डाली। इस कॉरिडोर पर अभी प्रतिदिन करीब चार लाख यात्री सफर करते हैं।
अमन कुमार नामक यात्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ग्रीन लाइन पर मेट्रो के कोच बढ़ाए जाने चाहिए। इस कॉरिडोर की मेट्रो में बहुत भीड़ होती है। चिन्मय वर्मा नामक एक अन्य यात्री ने भी कोच की संख्या चार से बढ़ाकर छह करने की मांग की। रिषभ नामक यात्री ने लिखा कि अधिकारियों ने सोचा था कि चार कोच की मेट्रो इस कॉरिडोर के लिए पर्याप्त होगी लेकिन अब भीड़ अधिक होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने
डीएमआरसी से सवाल किया कि ग्रीन लाइन की मेट्रो में कोच बढ़ाकर चार से छह क्यों नहीं किए जा रहे हैं? इस मामले पर डीएमआरसी का कहना है कि अभी इस कॉरिडोर की मेट्रो ट्रेनों के कोच बढ़ाने की योजना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।