Delhi Crime: बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले दो बदमाश दबोचे, आधुनिक पिस्टल हुई बरामद
बाहरी दिल्ली में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो विरोधी गिरोह के सदस्य की हत्या करने की योजना बना रहे थे। उनके पास से दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों में से एक अंश हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और उसने तुरंत हत्या की साजिश रची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में अपने विरोधी गिरोह के बदमाश की हत्या करने के इरादे से निकले दो बदमाशों को उत्तरी-पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान अवनीश उर्फ छोटा और अभिषेक उर्फ अंश के रूप में हुई है।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि पिछले साल जहांगीरपुरी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में जेल बंद अंश को 28 जुलाई को ही अदालत से जमानत मिली थी। जेल से बाहर आते ही उसने विरोधी गिरोह के बदमाश की हत्या की योजना बना ली। इससे पहले कि वारदात को अंजाम दे पाते पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
उत्तर-पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 10 अगस्त की रात को उनकी टीम को सूचना मिली कि हत्या करने निकले दो बदमाश जीटीके बस डिपो के पास आने वाले हैं। इनके पास से आधुनिक पिस्टल व कारतूस भी मौजूद हैं।
बता चला था कि आरोपित रात 10 बजे से 10:30 बजे के बीच आएंगे। इसके बाद तुरंत स्पेशल स्टाफ प्रभारी सोमवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने करनाल बाईपास के पास जाल बिछा दिया। इस बीच रात करीब पौने 11 बजे दो आरोपित मौके पर पहुंचे। मुखबिर से इशारा मिलने के बाद दोनों को दबोच लिया। इनकी तलाशी लेने पर पुलिस को दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए। इनकी पहचान अवनीश और अभिषेक उर्फ अंश के रूप में हुई।
पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपितों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे बरामद हथियार के बारे में भी पता लगा रही है। आखिर इनके पास हथियार कहां से आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।