Delhi Crime: 100 रुपये न देने पर किशोर पर चाकू से हमला, 2 नाबालिग समेत 4 दबोचे गए
पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 17 वर्षीय किशोर को सौ रुपये न देने पर चाकू मारा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वेलकम इलाके में सौ रुपये न देने पर 17 साल के किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत चार आरोपितों को पकड़ा है। बालिग आरोपितों की पहचान वेलकम की जनता मजदूर कालाेनी निवासी आसिफ उर्फ काला (20) और सुहेल (19) के रूप में हुई है। जबकि नाबालिग आरोपित 14 और 16 वर्ष के हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने पैसों को लेकर हुई कहासुनी में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम वेलकम इलाके में एक लड़के को चाकू मारने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को उसके पिता शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए हैं।
पुलिस टीम वहां पहुंची तो पता चला कि घायल को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जीटीबी अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली कि 17 साल के किशोर चाकू लगने से घायल है और उसकी हालत गंभीर है। जांच करने पर सामने आया कि किशोर कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी उस पर हमला हुआ।
पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी। एसीपी भजनपुरा विवेक त्यागी की निगरानी और वेलकम थाना प्रभारी रूपेश खत्री के नेतृत्व में टीम ने वारदात में शामिल आरोपितों की पहचान कर ली। फिर आरोपित आसिफ और सुहेल समेत दो नाबालिग को वेलकम से ही दबोच लिया।
शुरुआती जांच में आरोपित बताते रहे कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात में शामिल आरोपित क्षेत्र में झपटमारी करते हैं।
इन्होंने वारदात वाले दिन पीड़ित किशोर के पास 100 रुपये देख लिए थे। उससे यह रुपये छीन रहे थे, जिसे लेकर इनकी उससे कहासुनी हो गई। इसी बात पर नाबालिग आरोपितों ने अपने दो और साथियों को बुला लिया। इसके बाद चारों ने किशोर को पकड़ा और उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल किशोर नौवीं कक्षा का छात्र है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।