Delhi Crime: तीन करोड़ रुपये के हीरे और गहने चुराने वाले 3 गिरफ्तार, घरेलू सहायक अब भी फरार
दिल्ली के मॉडल टाउन में एक घर से करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने बिहार के बांका जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए हीरे सोने के आभूषण और नकदी बरामद हुई है। मुख्य आरोपी घरेलू सहायक अभी भी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दो सप्ताह पहले मॉडल टाउन स्थित एक घर से तीन करोड़ रुपये के हीरे व सोने के आभूषण और 55 लाख रुपये घरेलू सहायक ने पार कर दिए।
इस मामले में उत्तरी-पश्चिमी जिला एएटीएस व माडल टाउन पुलिस ने तीन आरोपितों को बिहार के बांका जिला से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से टीम ने 2.25 करोड़ रुपये के हीरे व सोने के आभूषण समेत 15.20 लाख नकद बरामद किए हैं।
इस मामले में मुख्य आरोपित घरेलू सहायक समेत दो अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए इनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही पुलिस इन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 27 जून को पीड़िता अनीता झुनझुनवाला ने बताया कि वह अपने पति बाल मुकुंद झुनझुनवाला के साथ माडल टाउन-2 में रहती हैं। उनके घरेलू नौकर अरुण कुमार ने 55 लाख रुपये नकद समेत सोने, चांदी व हीरे के कीमती आभूषण चुरा लिए हैं।
पीड़िता के बयान माडल टाउन पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों को पकड़ने के लिए जिले के लिए एएटीएस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार तिवारी व एसआई रवि सैनी और माडल टाउन थाना एसएचओ अशोक गिरी के नेतृत्व में कई टीम बनाई गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान घरेलू सहायक अरुण कुमार को एक अन्य व्यक्ति के साथ घर से बैग व ट्राली बैग लेकर जाते हुए देखा। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपित बिहार के बांका जिले के थाना कठोरिया स्थित गांव बंधुआ कुरवा और बौंसी क्षेत्र के हैं।
10 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बांका जिला के गांव लामठिया निवासी विवेक कुमार, बांका जिला के सिहोलिया गांव निवासी बिरेंद्र यादव और बांका जिला के मेरहा निवासी पीयूष कुमार को चोरी के सामान आपस में बांटते हुए पकड़ लिया।
पांच साथियों के साथ बनाई थी चोरी की योजना
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की योजना घरेलू सहायक अरुण कुमार ने अपने गांव के पांच अन्य साथी बिरेंद्र, कृष्णा, अजय यादव, महेश टांटी और विवेक के साथ मिलकर बनाई थी। चोरी के बाद बिरेंद्र ने चोरी का माल दिलीप यादव को सौंपा, जिसने चोरी के सामान को सभी साथियों में बांटा। आरोपितों से पुलिस ने दो हीरे के हार, एक सोने का हार, एक हीरे का टीका, एक सोने का टीका, तीन सोने के कंगन
दो सोने की हीरे जड़ी अंगूठियां, एक सोने का हार व झुमके,10 नथ ,नोजपिन,एक घड़ी,एक सोने की ईंट, आठ सोने की चेन,43 चांदी के बर्तन,17 कटोरी,पांच गिलास,एक बाल्टी,सात चम्मच व छह प्लेट, एक पूजा की थाली, एक चांदी की चादर, एक चांदी की डिब्बी,20 रुपये के सिक्कों का पैकेट, दो चांदी के टुकड़े समेत 15.20 लाख रुपये नकद बरामद किए।
दो महीने पहले नौकर को रखा था, नहीं कराया था सत्यापन
पुलिस जांच में पता चला कि मकान मालिक बाल मुकुंद झुनझुनवाला ने अपने पुराने घरेलू सहायक के नौकरी छोड़ने के बाद उसके कहने पर नए घरेलू सहायक अरुण कुमार को नौकरी पर दो महीने पहले रखा था। लेकिन उसका पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, इन दो महीने में उसने घर में रखे आभूषण व रुपये देख लिए थे। वारदात के पांच दिन पहले वह अपने गांव में रहने वाले दोस्तों के साथ प्लान कर इस वारदात को अंजाम दिया। घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित विरेंद्र बिहार के बांका से आया था। जो सीसीटीवी फुटेज में आरोपित के साथ जाता दिख रहा है।
घर में नहीं था कोई, तभी दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि बाल मुकुंद झुनझुनवाला का आगरा स्थित धौलपुर और नोएडा में फूड पैकिंग का काम है। वह वारदात वाले दिन अपने चालक के साथ आगरा गए हुए थे। उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ बाजार गई हुई थी। तभी आरोपितों ने दोपहर 12 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।