कांग्रेस ने कहा- दिल्ली वाहन स्क्रैपिंग घोटाले की हो सीबीआई जांच, केंद्रीय सतर्कता आयाेग को भी लिखा पत्र
कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में पुराने वाहनों की जाँच में घोटाले का आरोप लगाया है और CBI जाँच की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयोग को पत्र लिखकर स्क्रैपिंग कंपनियों द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने और जब्त वाहनों को बिना नीलामी के बेचने का आरोप लगाया है जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है। सरकार ने दोषी कंपनियों को नोटिस भी जारी किया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उम्रदराज वाहनों की स्क्रीनिंग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयाेग को पत्र भी लिखा है।
यादव ने कहा कि जो गाड़ियां एनफोर्समेंट एजेंसियों ने उठाई, उनके नकली सर्टिफिकेट आफ डिपाॅजिट स्क्रैपिंग कंपनियां जारी कर रही हैं जबकि यह सर्टिफिकेट केंद्रीय परिवहन विभाग जारी करता है।
यादव ने कहा कि उन लोगों, जो उम्र पूरी कर चुके वाहनों को अपनी मर्जी से परिवहन विभाग के पास जमा करवाते हैं, जबरन उठाई गई गाड़ियों के नकली सर्टिफिकेट ऑफ डिपाॅजिट बनाकर उनका भी लाभ लिया जा रहा है, जो गैरकानूनी है।
यादव ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त की गई पिट्स में जमा गाड़ियों को बिना टेंडर के या बिना नीलामी के गैरकानूनी तरीके से स्क्रैपिंग कंपनियों को कौड़ियों के दाम बेचकर सरकारी खजाने को करोड़ों के राजस्व की चोरी करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन स्क्रैपिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए, जिन्होंने नियमों का पालन नही किया और स्क्रैप मूल्य जमा नही किया।
इन कंपनियों के स्क्रैप मूल्य जमा नहीं कराने की वजह से दूसरी व तीसरी कंपनी खोल कर काम किया जा रहा था और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- अस्पताल घोटाले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से जल्द पूछताछ करेगी ED और ACB, अगले सप्ताह जारी हो सकता है नोटिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।