Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कूड़ा प्रबंधन की चुनौती में लगातार पिछड़ रही दिल्ली सरकार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का BJP पर आरोप

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:03 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में ठोस कूड़ा प्रबंधन की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार के स्वच्छता अभियान को विफल बताया। उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइटों पर कूड़े की मात्रा बढ़ रही है और सरकार इस समस्या का समाधान करने में विफल रही है। एनजीटी ने गाजीपुर लैंडफिल से कचरा हटाने की समय सीमा पूछी है।

    Hero Image
    कूड़ा प्रबंधन की चुनौती में लगातार पिछड़ रही दिल्ली : देवेंद्र यादव।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ठोस कूड़ा प्रबंधन में दिल्ली के लगातार पिछड़ने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक से 31 अगस्त तक दिल्ली में स्वच्छता अभियान चला रही है, जो पूरी तरह विफल साबित हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता को सफाई करते हुए फोटो खिंचवाने की जगह सफाई कर्मियों की पर्याप्त भर्ती और दिल्ली की सड़कों, स्लम बस्तियों, पुनर्वास एवं अनधिकृत कालोनियों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। यही वो जगह हैं, जहां कूड़े को हटाने और उठाने के लिए कोई काम नही होता है।

    यादव ने कहा कि 11 वर्ष आम आदमी पार्टी और बीते छह महीनों से भाजपा दोनों दिल्ली की लैंडफिल साइटों का खाली करने के बड़े-बड़े वादे और दावे करती दिखाई दी है। लेकिन प्रतिदिन 4500 मीट्रिक टन कूड़ा इन लैंडफिलों पर पहुंचने के कारण जहां सरकार की विफलता उजागर हुई है वहीं लैंडफिल की ऊंचाई घटने की बजाय और बढ़ती जा रही है।

    यादव ने कहा कि एनजीटी ने नगर निगम से जवाब मांगा है कि गाजीपुर लैंडफिल से पुराना कचरा कब तक हटेगा। क्योंकि यहां हर दिन 2400 से 2600 मीट्रिक टन कचरा पहुंचता है जबकि अपशिष्ट से ऊर्जा प्लांट में सिर्फ 700-1000 मीट्रिक टन कचरे का ही प्रतिदिन निपटारा होता है। ऐसे ही ओखला लैंडफिल पर अपशिष्ट से ऊर्जा प्लांट पर जो कचरा जाता था वह भी अप्रैल 2025 से बंद हो चुका है।