एक्शन में सीएम रेखा गुप्ता, दिल्लीवालों के लिए लिया एक और बड़ा फैसला; लोगों से की ये खास अपील
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली को दिलवालों की दिल्ली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाना चाहती हैं। उन्होंने दीवारों पर पोस्टर चिपकाने और उन्हें गंदा करने पर रोक लगाने की बात कही है। लैंडस्केंपिंग के मूल सिद्धांत नामक पुस्तक के विमोचन पर उन्होंने लोगों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की और स्वच्छता में जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि वह राजधानी को सही मायनों में दिलवालों की दिल्ली बनाना चाहती हैं, जिसमें दिल्ली साफ-सुथरी हो, यमुना स्वच्छ व निर्मल हो और दिल्ली हरी-भरी नजर आए। इसके लिए जरूरी है कि कुछ विशेष कदम उठाए जाएं।
कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली की दीवारें पेंटिंग आदि से गंदी न हों, उन पर पोस्टर न चिपकें। कहा कि हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते। इसको लेकर हम जल्द ही सख्त आदेश जारी करेंगे। उन्होंने दिल्लीवालों से अपील की कि वे दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने में पूरा योगदान दें।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज दिल्ली सचिवालय में ‘लैंडस्केंपिंग के मूल सिद्धांत’ नाम पुस्तक के विमोचन पर व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त रोबिन हिब्बू, पूर्व आइएएस राजीव तलवार व पुस्तक के लेखक डा अजय कुमार कौशिक आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम में दिल्ली को स्वच्छ बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर सरकार का नहीं होता, वह समाज और लोगों का होता है। सरकार किसी भी शहर को लोगों की भागीदारी के बिना स्वच्छ नहीं कर सकती।
कहा कि सबके मन में यह भाव होना चाहिए कि यमुना मैया स्वच्छ दिखें, हम पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाएंगे।कहा कि आज दिल्ली की दीवारें गंदी नजर आ रही हैं। वहां पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।
वॉल पेंटिंग से उन्हें बदरंग किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि ऐसा न हो। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को इस मुहिम से जुड़ना होगा, तभी शहर साफ-सुथरा व हरित बनेगा।पूर्व की आप सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने दिल्ली का खजाना झाड़ा, लेकिन वे धूल नहीं झाड़ पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।