Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के शालीमार बाग में अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सख्त, तत्काल हटाने के आदेश

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:41 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के शीश महल पार्क का दौरा किया और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीडीए अधिकारियों से अवैध गतिविधियों पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग के शीश महल पार्क से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को शालीमार बाग स्थित शीश महल पार्क में चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पार्क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्क के करीब एक एकड़ हिस्से पर अतिक्रमण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक पुरातत्व स्थल है। डीडीए अधिकारियों को यह दिखाने आई थी कि करीब एक एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां अवैध गतिविधियां चल रही हैं, इस सार्वजनिक भूमि को तुरंत अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए और डीडीए अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग के अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण किया

    वहीं, मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग के अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण किया। जहां सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सालों से दिल्ली में जलापूर्ति और सीवर प्रबंधन की समस्याएं रही हैं। अब हमारी सरकार में इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जा रहा है। पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है।

    शालीमार बाग की तरह कई अन्य स्थानों पर भी यह काम जारी

    शालीमार बाग की तरह कई अन्य स्थानों पर भी यह काम जारी है। नई भाजपा सरकार के पहले बजट में जल और सीवरेज क्षेत्र को नौ हजार करोड़ रुपये का सबसे बड़ा हिस्सा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट में एसटीपी मरम्मत और यमुना की सफाई की दिशा में एक कदम के रूप में 40 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।