दिल्ली में नकली दवाओं पर सरकारी नकेल कसवाने को तैयार नहीं, केमिस्ट एसोसिएशन नहीं चाह रहे CCTV लगवाना
दिल्ली में दवा की बिक्री पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे पर केमिस्ट एसोसिएशनों में मतभेद है। एक तरफ दिल्ली रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन केमिस्ट एलायंस (डीआरडीसीए) ने इसे गैरकानूनी बताया है वहीं साउथ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (एससीडीए) ने इसका समर्थन किया है। ड्रग्स कंट्रोल विभाग का कहना है कि इससे दवा विक्रेताओं पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा और जल्द ही सभी जिलाधिकारियों को अनुपालन के निर्देश दिए जाएंगे।

अनूप कुमार सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में दवा बिक्री को लेकर केमिस्ट एसोसिएशनों के एकमत नहीं हैं। दिल्ली की दो बड़ी केमिस्ट एसोसिएशन इसे लेकर समर्थन और विरोध में बंट गई हैं। दिल्ली रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन केमिस्ट एलायंस (डीआरडीसीए) ने सरकार के इस कदम को सिरे से नकारते करते हुए इसे गैर-कानूनी करार दिया है, जबकि साउथ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (एससीडीए) ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया है।
कई सीसीटीवी कैमरे लगा रहे
केमिस्ट एसोसिएशनों के इस झगड़े के बीच दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग का दावा है कि दिल्ली के 20 हजार फुटकर दवा विक्रेताओं पर केमिस्ट एसोसिएशनों के इस विरोधाभास का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
बड़े पैमाने पर फुटकर दवा विक्रेता अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं। जल्द ही दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में दिल्ली सरकार के इन आदेशों का अनुपालन कराने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
सरकार के अधिकार पर सवाल
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में दवा बिक्री को लेकर 24 जुलाई को जारी सरकारी आदेश पर डीआरडीसीए के अध्यक्ष संदीप नांगिया का कहना है कि न तो सरकार और न ही ड्रग्स कंट्रोल विभाग के पास ऐसा आदेश लागू करने का कोई कानूनी अधिकार है।
दवा विक्रेताओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा
यह महज एक सलाह है, जिसे मानना या न मानना हम दुकानदारों की मर्जी है। उन्होंने साफ किया कि हम पर कोई जबरदस्ती नहीं की जा सकती। दूसरी ओर एससीडीए के संरक्षक रामपत का कहना है कि सरकार की यह पहल दवा व्यापार में पारदर्शिता लाएगी, नकली व संदिग्ध गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाएगी।
यह कदम आम जनता और दवा विक्रेताओं के हित में है। इससे आम उपभोक्ताओं में दवा विक्रेताओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा। हम इसे पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
निर्देशों का पालन करने का आदेश
दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने दवाओं की अवैध बिक्री और नशीले पदार्थों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए 24 जुलाई को केमिस्ट एसोसिएशनों को सीसीटीवी निगरानी में दवाओं विशेष रूप से शेड्यूल एच, एच-वन और एक्स जैसी संवेदनशील दवाओं की बिक्री किए जाने को लेकर कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया था।
नशीली दवाओं का रुकेगा दुरुपयोग
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व दिल्ली चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन (डीसीपीसीआर) के साथ तैयार की गई संयुक्त कार्रवाई योजना के तहत निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत किए जाने को लेकर यह पहल की गई है। दावा है कि इससे बच्चों, किशोरों और कमजोर वर्गों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग करने से रोकने में भी मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।