Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली भाजपा को इस दिन मिलेगा नया दफ्तर, भवन की ये हैं खासियतें

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    दिल्ली प्रदेश भाजपा का कार्यालय अगले नवरात्रि तक दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। 825 वर्ग मीटर के भूखंड पर बने इस पांच मंजिला भवन में आधुनिक सुविधाएं होंगी। भवन में दो बेसमेंट कान्फ्रेंस रूम सभागार और विभिन्न कार्यालय होंगे। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली भाजपा को अगले माह मिलेगा नया कार्यालय। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा का कार्यालय अगले माह नवरात्रि तक दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर बन रहे नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। इस समय प्रदेश भाजपा का कार्यालय पंडित पंत मार्ग पर स्थित है।

    डीडीयू मार्ग पर जून, 2023 में कार्यालय के लिए नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसी मार्ग पर पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय है।

    मंगलवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ दिन में नए भवन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य से जुड़े पार्टी के एक नेता ने कहा, भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अग्नि सुरक्षा मंजूरी, पूर्णता प्रमाण पत्र जैसी औपचारिकताएं भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवन में दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक मिलेगी। प्रवेश द्वार पर ऊंचे स्तंभ हैं। 825 वर्ग मीटर के भूखंड पर तैयार पांच मंजिल के इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।

    भवन में वाहन पार्किंग के लिए दो बेसमेंट होंगे। भूतल पर एक कान्फ्रेंस रूम, स्वागत कक्ष और कैंटीन होगी। पहली मंजिल पर 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक सभागार होगा।

    दूसरी मंजिल पर महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष के कार्यालय होंगे। तीसरी मंजिल पर विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठ के कक्ष बनेंगे। चौथी मंजिल पर दूसरे राज्यों से आने वाले नेताओं के लिए कक्ष होगा। पांचवीं मंजिल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री का कार्यालय होगा।

    दिल्ली के सांसदों के लिए भी कमरे होंगे। पूरे कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कार्यालय में आने वाले सभी लोगों का सचित्र रिकार्ड रखा जा सके इसके लिए प्रवेश द्वार पर विशेष कैमरे लगेंगे।