Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी, निगरानी टीम ने सुरक्षा के लिए कई उपाय अपनाए

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच रविवार को शांति रही। निगरानी दल लगातार गश्त कर रहा है और किसी भी संक्रमण या मौत की सूचना नहीं है। पक्षी बाड़ों की सफाई और कीटाणुशोधन जारी है। कुछ पक्षियों को इलाज के लिए अलग रखा गया है और कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण दिए गए हैं।

    Hero Image
    नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच रविवार को शांति रही। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) अलर्ट के बीच राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में रविवार का दिन शांत रहा। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए निगरानी और जैव सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं।

    चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि निगरानी दल दिन में दो बार गश्त कर रहा है। रविवार को पक्षी बाड़े या प्रवासी पक्षियों में किसी प्रकार के संक्रमण और मौत की कोई सूचना नहीं है। कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पक्षी बाड़े, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों के चरागाह क्षेत्र की सफाई और कीटाणुशोधन का काम रविवार को भी जारी रहा। पक्षियों के स्वास्थ्य और व्यवहार पर कड़ी नजर रखने के साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

    चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि तीन पेंटेड स्टॉर्क और एक ब्लैक नेक्ड आइबिस को इलाज के लिए अलग रखा गया है। अब तक छह पेंटेड स्टॉर्क और दो ब्लैक नेक्ड आइबिस की मौत जल पक्षी बाड़े में हो चुकी है, जबकि चार पेंटेड स्टॉर्क की मौत तालाबों में हुई है।

    इनमें से दो पेंटेड स्टॉर्क और दो आइबिस के नमूने एच5-एन1 वायरस से संक्रमित पाए गए। चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों को दस्ताने, मास्क, सुरक्षात्मक सूट और शू-कवर उपलब्ध कराए गए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।

    comedy show banner