Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, सड़कों से रेहड़ियां जब्त; मचा हड़कंप
पूर्वी दिल्ली में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने सबोली और गोकलपुरी में कार्रवाई करते हुए सड़कों से रेहड़ियां जब्त कीं। सबोली श्मशान स्थल के पास अतिक्रमण हटाने से जाम से राहत मिली। गोकलपुरी में खोखे और अस्थायी दुकानें हटाई गईं जबकि टायर मार्केट और एसबीआइ मार्केट से सामान जब्त किया गया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने बुधवार को कई इलाकों में अभियान चलाया। इसके तहत शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने सबोली और गोकलपुरी क्षेत्र में कार्रवाई की है। निगम के मुताबिक, इन इलाकों में सड़कों पर लग रहीं रेहड़ियों को जब्त किया गया है।
सबोली श्मशान स्थल के पास लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसकी वजह से वहां पर जाम की स्थिति बन रही थी। इसे लेकर लोगों ने निगम को शिकायतें की थीं। उनका संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इसी तरह गोकलपुरी में सड़क किनारे से खोखे और तिरपाल डालकर बनाई गईं अस्थायी दुकानें हटाई गईं। टायर मार्केट और एसबीआई मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया। दोनों जगहों से काफी सामान जब्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।