Bulldozer Action: सीलमपुर में अतिक्रमण पर MCD का चला बुलडोजर, तोड़ी अस्थायी दुकानें और टिन शेड
पूर्वी दिल्ली में नगर निगम ने सीलमपुर मार्केट समेत कई इलाकों में अतिक्रमण हटाया। अस्थायी दुकानें और टिन शेड तोड़े गए जिससे जाम की समस्या कम हो सके। बिजली के खंभों के पास बने अवैध निर्माण भी हटाए गए। निगम ने गौतमपुरी और सिग्नेचर ब्रिज के पास भी अतिक्रमण पर कार्रवाई की। लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम ने सीलमपुर समेत कई स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। अस्थायी दुकानों को तोड़ा गया। दुकानों के आगे लगे टिन शेड हटाए गए। लोगों ने बिजली खंभों के पास पैनल को घेर रखा था, जिससे हादसा होने का डर था। उन्हें भी निगम ने हटया। इस दौरान लोगों ने विरोध किया। सिग्नेचर ब्रिज के पास से भी अतिक्रमण हटाया।
सीलमपुर मार्केट में अतिक्रमण अधिक होने की वजह से रोज जाम की समस्या होती है। लोगों के लिए आना-जाना मुश्किल हो जाता है। इस रोड से बस को निकलने में भी दिक्कत होती है। इस संबंध में शिकायतें आ रही थीं।
उनका संज्ञान लेकर नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन के स्वास्थ्य विभाग, सामान्य शाखा और अनुरक्षण विभाग ने मिलकर बुधवार को सीलमपुर मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की। निगम स्कूल के पास एक व्यक्ति खंभे से सटाकर अस्थायी ढांचे में दुकान चला रहा था।
निगम की टीम ने उसे तोड़ दिया। कई दुकानों के सामने रास्ते पर रखा सामान जब्त कर लिया। गौतमपुरी वार्ड में अभियान के दौरान जग प्रवेश चंद्र अस्पताल वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया। वहां लोगों ने सामान बेचने के लिए सड़क किनारे ठिये बना रखे थे, उन्हें हटाया गया। श्रीराम कालोनी और खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज तक 10 खोखे तोड़े गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।