SC On Stray Dogs: दिल्ली के प्रशांत विहार में पशु प्रेमियों ने निकाला पैदल मार्च, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया विरोध
दिल्ली के प्रशांत विहार में पशु प्रेमियों ने आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पैदल मार्च निकाला। महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और गोद में कुत्ते लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एमसीडी पर कुत्तों के लिए आवंटित फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया और शेल्टर होम्स की संख्या बताने की मांग की।

संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। दिल्ली को आवारा कुत्तों से मुक्त रखने और उन्हें आश्रय स्थलों में रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पशु प्रेमियों ने बुधवार रात प्रशांत विहार में पैदल मार्च निकाला। लोगों ने कोर्ट के फैसले का विरोध किया। पैदल मार्च में बड़ी संख्या लोग शामिल हुए। महिलाएं हाथों में तख्ती, मोमबत्ती लेकर और गोद में कुत्तों को लेकर मार्च में शामिल हुईं।
बुधवार रात करीब आठ बजे प्रशांत विहार स्थित डीसी चौक पर पशु प्रेमी जमा हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए पशु प्रेमियों ने विभिन्न सोसायटी से होते हुए मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो लोग इंसानों को जगह नहीं दे सकते, वो कुत्तों को जगह कहां देंगे।
एमसीडी के पास कुत्तों को संभालने के लिए फंड आता है। यह फंड कहां लगाया जाता है, किसी को पता नहीं। कितने शेल्टर होम्स बनवाए, एमसीडी को बताना चाहिए। प्रदर्शनकारी दीपिका ने कहा कि जो रेबीज के मामले सामने आए हैं, उसके लिए एमसीडी जिम्मेदार है।
आदेश वापसी तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। एक अन्य प्रदर्शनकारी वंश ने सवाल किया कि इंसानों के रहने के लिए घर नहीं हैं, लाखों कुत्तों को रहने की व्यवस्था कैसे होगी, यह एमसीडी को बताना चाहिए। कोर्ट को यह फैसला वापस लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।