दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उत्तर-पश्चिमी जिला विदेशी सेल ने 11 परिवार के 66 बांग्लादेशी पकड़े
दिल्ली के बाहरी इलाके में उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने एक अभियान में 11 परिवारों के 66 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये लोग वज़ीरपुर और नई सब् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी जिला के विदेशी सेल की कार्रवाई में 11 परिवार के 66 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। सभी आरोपित पुलिस से बचने के लिए वजीरपुर और नई सब्जी मंडी स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्र में रह रहे थे। सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर डिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि इस जिले में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस को सूचना मिली कि 11 परिवार हाल ही में हरियाणा से दिल्ली में आए हैं। जो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए घनी आबादी वाले इलाकों में रह रहे हैं।
नई सब्जी मंडी क्षेत्र से 31 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए
शुरुआती जांच में यह सामने आया कि ये सभी परिवार पहले हरियाणा स्थित नूंह के गांव तैन के भट्टों में श्रमिक के रूप में कार्यरत थे। जहां से दिल्ली आने के बाद अलग-अलग समूहों में बंटकर रहने लगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में वजीरपुर जेजे कॉलोनी से 35 अवैध बांग्लादेशी नागरिक और नई सब्जी मंडी क्षेत्र से 31 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं।
इनमें 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। सभी ने अपने मोबाइल फोन व बांग्लादेशी पहचान दस्तावेजों को जानबूझकर छिपा रखा था ताकि वे मोबाइल ट्रैकिंग व निगरानी से बच सकें। पुलिस जांच में पता चला कि सभी कुरिग्राम जिला, रंगपुर, बांग्लादेश के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए सभी नागरिकों के विरुद्ध आगे की जांच एवं कानूनी कार्रवाई जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।