दिल्ली में शनिवार को 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का होगा शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता करेंगी वर्चुअल उद्घाटन
दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शनिवार को शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सात मंदिरों ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत विकसित किए गए 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शनिवार को शुभारंभ होगा। उस दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करेंगी, जिसमें एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वह पहुंचकर और छह आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगी। इसके साथ ही 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर आधिकारिक तौर पर कार्यरत हो जाएंगे।
पीएम-एबीएचआइएम के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 2406 करोड़ की लागत से 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकसित किए जाने हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार 964 स्थलों की तलाश कर चुकी है। इसी क्रम में 63 आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकसित किए जा रहे थे। इसके तहत कई मोहल्ला क्लीनिक भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।
जल्द ही 30 अतिरिक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी जल्द शुरू
33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली सरकार, नगर निगम व नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) डिस्पेंसरियां को विकसित करके तैयार किए जा चुके हैं। वैसे तो इसका संचालन भी शुरू हो गया है लेकिन विधिवत शुभारंभ किया जाना बाकी है। इसके बाद जल्द ही 30 अतिरिक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी जल्द शुरू होंगे।
मोहल्ला क्लीनिक व डिस्पेंसरियों की तुलना में अधिक सुविधा होगी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मोहल्ला क्लीनिक व डिस्पेंसरियों की तुलना में अधिक सुविधा होगी। इसमें विभिन्न बीमारियों की जांच, इलाज के साथ-साथ जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग कार्यक्रम व जागरूकता अभियान में भी चलाए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।