Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में खुले 33 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मिलेंगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:56 PM (IST)

    दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आरोग्य मंदिरों में मुफ्त इलाज दवाइयाँ और जाँचें मिलेंगी। जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयाँ मिलेंगी। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन हुआ। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में मंगलवार को 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्रियों, भाजपा सांसदों और विधायकों ने अलग-अलग जगहों पर इसका उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस हजारी कोर्ट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आरोग्य मंदिरों में मुफ्त इलाज, मुफ्त दवा और लैब टेस्ट, गर्भवती महिलाओं की जांच, नियमित टीकाकरण, योग समेत 12 तरह की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। जन औषधि केंद्रों से 60 से 70 फीसदी सस्ती दवाएं मिलेंगी।

    उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों को आप सरकार के स्वास्थ्य मॉडल में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बताया और कहा कि जैसे-जैसे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़ेगी, मोहल्ला क्लीनिक बंद होते जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टरों को प्रति मरीज 40 रुपये दिहाड़ी की तरह भुगतान करने का प्रावधान किया गया था। 30-40 मरीज देखने के बाद ज्यादा मरीजों का बिल बना दिया जाता था। मोहल्ला क्लीनिकों में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ।

    कैग की रिपोर्ट में भी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। कई मोहल्ला क्लीनिक पशुओं और स्मैक के नशेड़ियों का अड्डा बन गए थे। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत दिल्ली के लिए 2400 की परियोजनाएं स्वीकृत की थीं।

    इसके तहत पांच साल में 1139 आरोग्य मंदिर, नौ क्रिटिकल केयर सेंटर और 11 केंद्रीकृत लैब बनाने की योजना थी। पिछली सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था। अब भाजपा सरकार का लक्ष्य इन परियोजनाओं को आठ महीने में पूरा करना है। इसके बाद फंड वापस कर दिया जाएगा।

    अगले साल मार्च तक 1139 आरोग्य मंदिर शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है और यह परियोजना पूरी कर ली जाएगी। दिल्ली की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में ये मील का पत्थर साबित होंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में 15 आरोग्य मंदिर शुरू किए जाएंगे।

    आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लीनिक में बहुत अंतर है। इसके जरिए बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। \Bआयुष्मान योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण संभव होगा\B

    उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और वय वंदना योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण भी संभव होगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार एक हजार की आबादी पर पांच बेड होने चाहिए। अभी दिल्ली में एक बेड भी ठीक से उपलब्ध नहीं है। सरकार का लक्ष्य जल्द ही एक हजार की आबादी पर तीन बेड सुनिश्चित करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाज के अभाव में किसी भी मरीज की मौत नहीं होगी। हर अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जहां मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी।

    शहर को स्वच्छ बनाने में वकीलों से सहयोग की अपील

    मुख्यमंत्री ने शहर को स्वच्छ बनाने में वकीलों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के चुनाव में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाते हैं। न्यायालय परिसर के आसपास की दीवारों पर पोस्टर न लगाएं। न्यायाधीश महोदय कृपया इस संबंध में आदेश जारी करें।