Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में धड़ाधड़ एक्शन, पकड़े गए 134 बांग्लादेशी घुसपैठिये; महिलाएं और बच्चे भी शामिल

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:08 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के विरुद्ध अभियान में छह महीने में 134 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि ये गिरफ्तारियां 14 विशेष अभियानों के दौरान हुईं। पुलिस संदिग्ध क्षेत्रों में लगातार जांच कर रही है और लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image
    छह महीने में 134 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत पुलिस ने पिछले छह महीने में 134 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर निर्वासित किया है।

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 134 बांग्लादेशी घुसपैठियों में 38 महिलाएं और 43 बच्चे शामिल हैं। इनको पकड़ने के लिए दक्षिण जिले की टीमों ने 14 अलग-अलग अभियान चलाए।

    वर्तमान में भी पुलिस की अलग अलग टीम संदिग्ध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है। अभियान के तहत संगम विहार थाना ने पांच, फतेहपुर बेरी ने दो, लोधी कालोनी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ने आठ, मैदान गढ़ी ने एक व अन्य थाना पुलिस ने अवैध प्रवासियों को पकड़ा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने आस-पास अवैध रूप से रहने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाली की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।