Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने के 100 साल पूरे, दिल्ली सरकार शताब्दी समारोह का कर रही आयोजन

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:30 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। 24-25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन होगा जिसमें देशभर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल होंगे। मुख्य आकर्षण “विट्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा” प्रदर्शनी है जिसका उद्घाटन अमित शाह करेंगे और डाक टिकट जारी करेंगे।

    Hero Image
    विठ्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा पर विधानसभा में छह दिन जनता देख सकेगी प्रदर्शनी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विठ्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने के 24 अगस्त को 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर शताब्दी समारोह आयोजित हो रहा है। इसे लेकर अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन आयाोजित हो रहा है, इसका आयोजन 24–25 अगस्त को होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आयोजन में देशभर से 29 अध्यक्ष और 17 उपाध्यक्ष के साथ राज्यसभा के छह चेयरमैन और चार डिप्टी चेयरमैन शामिल होंगे। प्रमुख रूप से राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, झारखंड, केरल, कर्नाटक, पंजाब और अन्य राज्यों के स्पीकर शामिल हो रहे हैं।

    पश्चिम बंगाल के स्पीकर आयाेजन में भाग नहीं ले रहे हैं , हालांकि पश्चिम बंगाल ने भाग न लेने के लिए कोई कारण भी नहीं बताया है। आयोजन के लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। इस सम्मेलन में चार सत्र होंगे।

    समारोह का मुख्य आकर्षण विशेष रूप से तैयार की गई प्रदर्शनी “विठ्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा” होगी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में बिट्ठल भाई पटेल को लेकर शाह द्वारा विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

    यह प्रदर्शनी दुर्लभ अभिलेख, फ़ोटोग्राफ़, शब्दशः रिकार्ड और ऐतिहासिक वस्तुएं प्रदर्शित करेगी, जो भारत के संसदीय संस्थानों के निर्माण में उनके योगदान को उजागर करेंगी। प्रदर्शनी में एक भाग में भगत सिंह को सम्मान दिया जाएगा , जिसमें 8 अप्रैल 1929 को उनके और बटुकेश्वर दत्त द्वारा केंद्रीय विधान सभा में गैर-घातक बम फेंकने के साहसिक कार्य का वर्णन होगा।

    भगत सिंह का मूल मृत्यु प्रमाण पत्र और मृत्यु वारंट भी प्रदर्शित किया, जिसमें यह दर्ज था कि उन्हें फांसी पर एक घंटे के लिए लटका कर रखा गया था। यह ऐतिहासिक दस्तावेज़ और अन्य दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी में जनता के लिए प्रदर्शित होंगे। लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश पा सकेंगे।

    प्रदर्शनी वाइस-ओवर पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुपम खेर द्वारा किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सभी उपस्थित अतिथियों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। 125 लायजन ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।