Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के केशवपुरम में पशु प्रेमियों ने लगाया कुत्ते को जलाकर मारने का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:21 AM (IST)

    दिल्ली के केशवपुरम में पशु प्रेमियों ने कुत्ते को जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक कुत्ते का शव सड़ी गली हालत में मिला वहीं दूसरे मामले में जलाने के निशान नहीं मिले। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    सांकेतिक तसवीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक कुत्ते को जलाकर मारने और एक कुत्ते का शव मिलने की शिकायत पशु प्रेमियोें ने पुलिस से की थी। दोनों ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर प्रह्लादपुर स्थित मवेशियों के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनमें से एक कुत्ते का शव काफी सड़ी-गली हालत में मिला था। ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका।

    वहीं, कुत्ते को जलाकर मौत मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद डाक्टर की ओर से मौखिक रुप से उन्हें बताया गया कि कुत्ते के शव पर जलने के निशान नहीं मिले हैं। इस मामले में अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस इन दोनों ही मामलों में कई पहलुओं से अभी जांच कर रही है।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि सबसे पहली शिकायत उन्हें 16 अगस्त को मिली। जानकारी मिली कि केशव पुरम मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ पर कुत्ते का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में है।

    क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। स्थानीय लोगों के बयानों से घटना के बारे में कोई संदेह नहीं हुआ। शव को प्रह्लादपुर स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पशु चिकित्सा रिपोर्ट ने पुष्टि की कि शव अत्यधिक सड़न के कारण मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका।

    वहीं, सात नवंबर को पतंजलि, केशवपुरम के पास मिले मृत कुत्ते के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस को जानकारी मिली कि एक कुत्ते को कथित तौर पर आग लगा दी गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एक मृत कुत्ता मिला।

    शव को कब्जे में लेकर प्रह्लादपुर स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सक की प्रारंभिक मौखिक राय के अनुसार कुत्ते के शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं मिले।

    अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुत्ता प्रेमियों का दावा है कि कुत्ते को जलाकर मारा गया है। फिलहाल पुलिस इस दोनों मामले में जांच कर रही है।