जेल में सत्येंद जैन की मालिश के बाद नया विवाद: डिमांड पूरी करने वाले अफसर पर एक्शन, सेल में शिफ्ट किए थे कैदी
तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का मालिश का कथित वीडियो सामने आने के बाद विवाद हुआ था। सत्येंद्र जैन के कहने पर जेल अधिकारी ने उनकी सेल में दो कैदियों को शिफ्ट किया था। अब जेल अधिकारी पर कार्रवाई शुरू हो गई है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एएनआई। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आप नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का मालिश का कथित वीडियो सामने आने के बाद विवाद हुआ था। अब इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि सत्येंद्र जैन के कहने पर जेल अधिकारी ने उनकी सेल में दो कैदियों को शिफ्ट किया था।
अवसाद का हवाला देकर की थी कैदी शिफ्ट करने की मांग
समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि जेल नंबर 7 में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल में दो कैदियों को शिफ्ट करने के मामले में जेल के अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन ने अवसाद का हवाला देते हुए खुद को सामाजिक संपर्क की जरूरत बताते हुए जेल अधिकारी को सेल में कुछ कैदियों को शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसके बाद दो कैदियों को उनकी सेल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन जेल अधिकारी ने बताया कि कैदियों को सत्येंद्र जैन की सेल से तुरंत वापस शिफ्ट कर दिया गया है।
जेल अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल में दो कैदियों को स्थानांतरित करने के लिए जेल नंबर 7, तिहाड़ जेल के अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, जिन्होंने डिप्रेशन और अधिक सामाजिक संपर्क की आवश्यकता का हवाला देते हुए उन्हें कम से कम दो कैदियों के साथ रहने का अनुरोध किया। कैदियों को तुरंत वापस स्थानांतरित कर दिया गया।
Delhi | Action initiated against Superintendent of Jail No. 7, Tihar Jail, for transferring two prisoners to the cell of Former Delhi minister Satyendar Jain who requested to lodge him with at least two inmates citing depression & need for more social interactions. Inmates were…
— ANI (@ANI) May 15, 2023
मामला ट्रांसफर करने की याचिका पर टली सुनवाई
बीते दिनों सत्येंद्र जैन ने ईडी और सीबीआई मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत से दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की थी। अदालत ने उनकी इस याचिका पर मंगलवार को तीन जुलाई तक सुनवाई टाल दी थी।
न्यायाधीश ढुल से पहले उनके केस की सुनवाई विशेष जज गीतांजलि गोयल कर रही थी। उस समय जैन की याचिका पर सितंबर 2022 में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद उनका केस जज विकास ढुल को दे दिया। गया था। इस मामले में पिछली बार भी सुनवाई टल गई थी। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन जुलाई तारीख तय की है। बता दें कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका 6 अप्रैल को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद हैं सत्येंद्र जैन
बता दें कि दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को मनी लांन्ड्रिंग केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। अभी वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन पर शेल कंपनियां बनाकर 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करने का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।