दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा नेपाली ड्रग्स तस्कर, 10 लाख रुपये की चरस हुई बरामद
दिल्ली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दक्षिण-पूर्वी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक नेपाली ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3.054 किलोग्राम चरस बरामद की गई जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल स्थित एक सिंडिकेट के लिए काम कर रहा था और उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दक्षिण-पूर्वी जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक नेपाली ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.054 किलोग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, बरामद चरस की कीमत 10 लाख रुपये होने का दावा किया गया है। इसकी आपूर्ति दक्षिण जिले में की जानी थी।
डीसीपी दक्षिण-पूर्वी जिला हेमंत कुमार तिवारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम निर्दोष लामा है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत और पुलिस आयुक्त के 13 सूत्री एजेंडे की प्राथमिकता के अनुरूप, दक्षिण-पूर्वी जिले का एंटी-नारकोटिक्स दस्ता ने जिले में सक्रिय ड्रग्स तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
वहीं, इसी कड़ी में 16 सितंबर को पुलिस टीम को महारानी बाग में एक नेपाली नागरिक द्वारा चरस के भंडारण के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने महारानी बाग, सनलाइट कॉलोनी में एक फ्लैट में छापा मार निर्दोष लामा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3.054 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
बताया गया कि उसके खिलाफ सनलाइट कालोनी थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा में केस दर्ज करा दिया गया। पुलिस अब इससे पूछताछ के आधार पर अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के आगे-पीछे के संबंधों की पहचान के लिए जांच कर रही है।
पूछताछ में उसने बताया कि वह एक ड्रग्स तस्कर सिंडिकेट के लिए काम कर रहा था, जिसका संचालन नेपाल स्थित एक ड्रग्स तस्कर कर रहा है। निर्दोष लामा, महारानी बाग, सनलाइट कालोनी में रह रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।