Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: राजधानी में नेपाल के नागरिक की गला रेतकर हत्या, CRPF कैंप के पास मिला शव

    By AgencyEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 03:34 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में एक 43 वर्षीय नेपाली नागरिक को मृत पाया है। पुलिस ने बताया कि मृत नेपाली नागरिक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है जो नेपाल के कालीकर का रहने वाला था।

    Hero Image
    दिल्ली के तिलक विहार इलाके में मृत मिला नेपाली नागरिक। फोटो सोर्स- फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में एक 43 वर्षीय नेपाली नागरिक को मृत पाया है। पुलिस ने बताया कि मृत नेपाली नागरिक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है जो नेपाल के कालीकर का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जानकारी देते हुए पश्चिमी पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस को तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत तिलक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

    शव पर मिले गहरे कट के निशान

    पुलिस ने कहा कि शव की जांच पर गले पर गहरा कट का निशान मिला है। अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीमों के मौके पर बुलाया गया है और सबूत इकट्ठे किए गए हैं।

    खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

    पुलिस के अनुसार, राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था। वहीं, घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते बंद रहेंगी दिल्ली की कई सड़कें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी